कानपुर। सीबीएसई के 10वीं के रिजल्ट में इस बार भी कानपुर से 10 क्युमलेटिव ग्रेड प्वाइंट एवरेज (सीजीपीए) पाने वाले मेधावियों की खासी संख्या है। टॉपरों की सूची में लड़कियों ने बाजी मारी है। शहर के ज्यादातर पब्लिक और सरकारी स्कूलों का दावा है कि उनका रिजल्ट 100 फीसदी रहा है। छात्रों ने बताया कि मैथ, इंगलिश और साइंस में उन्हें अच्छे नंबर मिले हैं इससे सीजीपीए शानदार रही। कई स्कूलों में विद्यार्थियों ने मिठाई बांटकर और ढोल बजाकर जश्न मनाया। मेधावियों के घरों में भी उत्साह का माहौल रहा।
सीबीएसई की 10वीं कक्षा की परीक्षा में शहर के 68 पब्लिक और सरकारी स्कूलों के करीब 15000 छात्र-छात्राएं शामिल हुई थीं। डीपीएस कल्याणपुर, सर पदमपत सिंहानियां एजूकेशन सेंटर कमला नगर दुर्गाप्रसाद विद्या निकेतन गुजैनी सुघर सिंह एकेडमी श्याम नगर और आक्सफोर्ड माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गुलमोहर पब्लिक स्कूल, फ्लोरेट्स इंटरनेशनल स्कूल, हरमिलाप मिशन, डीपीएस आजाद नगर आदि के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है। गृह परीक्षाओं और ग्रेडिंग सिस्टम की बदौलत बड़ी संख्या में छात्रों का सीजीपीए 10 रहा। ज्यादातर छात्रों को सभी विषयों मे ए1 ग्रेड मिला। दसवीं की गृह परीक्षाओेें में पेपर बोर्ड की तरफ से आए थे, जबकि स्कूलों को अपनी कापियां जांच कर नंबर बोर्ड के भेजने थे। सीबीएसई कार्डिनेटर आर सक्सेना ने बताया कि स्कूलों के द्वारा बोर्ड को नंबर भेजे जाते है, जिसे बोर्ड ग्रेड में तब्दील कर परिणाम जारी करता है। छात्रों के दो साल के रिकार्ड को देखते हुए बोर्ड स्कूल द्वारा भेजे गए नंबरों में वेटेज मार्क्स दे सकता है। दुर्गाप्रसाद विद्या निकेतन, केडीएमए, डीपीएस में बच्चों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी बांटी। रिजल्ट आने के बाद छात्रों ने गुरुजनों का आशीर्वाद भी लिया।