कानपुर। आईआईटी कानपुर के दो जून को प्रस्तावित दीक्षांत समारोह में पहलीबार तीन मेधावियों को प्रेसीडेंट गोल्ड मेडल मिलेगा। इन सभी की क्युमलेटिव परफारमेंस इंडेक्स (सीपीआई) 10 है। सभी ने सेमेस्टर की परीक्षा में टॉप किया है। वहीं कमजोर 35 छात्रों को प्रोग्राम से टर्मिनेट किया गया है। इन सभी के पास अपील का मौका है। प्रोग्राम से टर्मिनेट जो छात्र-छात्रा अपील करेगा, उसपर सीनेट में चर्चा होगी। यदि अपील सही लगी तो संबंधित छात्र-छात्रा को फिर से पढ़ने का मौका दिया जाएगा। अपील सही नहीं मिली तो प्रोग्राम से टर्मिनेशन वापस नहीं होगा। इसी तरह 15-20 छात्रों को वार्निंग दी गई है। इन सभी के नामों का खुलासा आईआईटी प्रशासन ने नहीं किया है। निदेशक प्रोफेसर संजय गोविंद धांडे ने कहा है कि इनके नाम का ऐलान जल्द ही कर दिया जाएगा।
आईआईटी की एकेडमिक सीनेट की महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को हुई। निदेशक की अध्यक्षता वाली बैठक में करीब 210 शिक्षक, स्टूडेंट प्रतिनिधि शामिल हुए। इसमें बीटेक के 1000 छात्र- छात्राओं को डिग्री दिए जाने पर मुहर लगाई गई। पीएचडी, एमडैस, पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड एमएससी प्रोग्राम और एमटेक के डिग्री धारकों के नाम भी तय किए गए। 15-15 मिनट तक मुद्दे पर चर्चा चली। कहा गया कि अभी तक कुछ छात्रों का वायवा चल रहा है। उनके नाम भी वरीयता सूची या फिर डिग्री पाने वालों की सूची में शामिल किए जा सकते हैं। सीनेट की बैठक में ही कमजोर छात्रों को वार्निंग और प्रोग्राम से टर्मिनेट करने का निर्णय लिया गया है। सूत्रों ने बताया कि करीब 35-40 छात्रों को प्रोग्राम से टर्मिनेट किया गया है। एक जून तक प्रोग्राम से टर्मिनेट, वार्निंग, मेडल और डिग्री पाने वाले छात्रों के नाम का ऐलान किया जाएगा।