कानपुर। बिधनू के कढ़री चंपतपुर गांव में देवर ने आठ माह की गर्भवती भाभी की पीट-पीट कर मार डाला। घर से कुछ कदम दूर महिला का शव देख पड़ोस की महिलाओं ने उसके पति को सूचना दी। मृतक महिला के कपड़े भी फटे थे। उधर, घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे महिला के देवर को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। उसे पीटने के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। थानाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि भाभी देवर के बीच सुबह के वक्त नाश्ते में पराठे बनाने को लेकर विवाद की बात सामने आई है। वैसे आरोपी देवर चरित्र का भी ठीक नही बताया जाता है। फिलहाल पति की तहरीर पर देवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक कढ़री चंपतपुर गांव का किसान रामकरन छोटे भाई शिव प्रताप उर्फ कल्लू , पत्नी उर्मिला (28) और मां रामादेवी के साथ रहता था। मंगलवार सुबह जब रामकरन खेत पर गया था, तभी कल्लू ने घर के बाहर हैंडपंप पर कपड़े धो रही आठ माह की गर्भवती भाभी उर्मिला से पराठे बनाने को कहा। इस पर उर्मिला ने जवाब दिया कि वह कपड़े धोने के बाद बना देगी। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी शुरू हो गई। कल्लू ने पास में पड़े चारपाई के पाये से उर्मिला को पीटना शुरू कर दिया। उर्मिला चिल्लाते हुए खेत की ओर भागी तो पुआल के ढेर से टकरा कर गिर पड़ी। इस बीच कल्लू ने उसके कपड़े फाड़ने शुरू कर दिए। उर्मिला ने विरोध किया तो कल्लू ने पाये से चार पांच वार उसके सिर पर कर उसकी हत्या कर दी। इस बीच उधर से गांव की कुछ महिलाएं निकली तो उर्मिला का खून से सना शव देख वे चीख पड़ी। महिलाओं का शोर सुन कल्लू भागने लगा तो गांव वालों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। उसे पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया गया। उर्मिला के शव की हालत देख ग्रामीणों ने उसके साथ बलात्कार के प्रयास की भी आशंका जताई है। पुलिस का कहना है कि कल्लू चरित्र का तो ठीक नही है, कुछ भी हो सकता है, लेकिन पति ने तहरीर में पराठा बनाने की ही बात बताई है। फिलहाल कल्लू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
-----------------------------
गांव की लड़कियों में कल्लू की दहशत
कल्लू शुरु से आवारा किस्म का युवक रहा है। दो साल पहले गांव की एक युवती के साथ बलात्कार के प्रयास में जेल भी जा चुका है। दो माह पहले उसने जब एक लड़की के साथ जबरदस्ती का प्रयास किया तब भी उसी की पिटाई हुई थी। गांव की कई लड़कियों ने तो कल्लू की वजह से स्कूल जाना तक बंद कर रखा था। परिजनों के मुताबिक कुछ दिन पहले कल्लू का अपने सबसे बड़े भाई राजवीर की पत्नी से भी कहासुनी हुई थी।
-----------------------------
बेटे और सास को पता नही चला
जिस वक्त कल्लू और उर्मिला में हाथापाई हो रही थी, उस वक्त उर्मिला का चार साल का बेटा विकास घर के भीतर अपनी दादी रामादेवी के साथ चारपाई पर सो रहा था। दोनों को घटना की जरा सी भी भनक नही लगी।
---------------------------
भाई से ऐसी उम्मीद नही थी
पत्नी के शव के पास खड़ा खड़ा पति रामकरन बार बार यही चिल्ला रहा था, कल्लू इतना बुरा निकलेगा कभी सोचा भी नही था, वर्ना उसको कभी अपने घर नही रखता।
------------------------------
पहले भी हुए रिश्तों के कत्ल
- 2009 में बर्रा में पति ने पत्नी को घर के बीतर गोली मारी।
-2009 में ही गोविंदनगर में पत्नी से अवैध संबंध के शक में बेटे ने पिता को गोली से उड़ाया।
- 2010 में नौबस्ता के हंसपुरम में पति ने बेवफा पत्नी को गोली मारी।
- 2011 में बाबूपुरवा में मां ने अपने नशेबाज बेटे की हत्या कराई।
- 2011 में मंझावन में महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कराई, फिर खुद भी सुसाइड कर लिया।
----------------------