नीरज दीक्षित
कानपुर। फेसबुक पर प्यार का इजहार किया, जवाब ना में मिला तो बौखलाहट में छात्रा को धमकी भरे मैसेज भेजे। इससे भी बात नहीं बनी तो भाड़े के बदमाशों से छात्रा के दोस्त की पिटाई करा दी। यह करतूत है एकतरफा प्यार में पागल 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र की। मामले ने तूल पकड़ा तो तीनों परिवारों की पंचायत रविवार को सीओ बाबूपुरवा एनपी सिंह के दफ्तर में लगी। सीओ का कहना है कि समझौता नहीं हुआ तो लड़की के पिता की ओर से मामला दर्ज कराकर कार्रवाई की जाएगी।
पूरे घटनाक्रम में विलेन के रूप में उभरा यह छात्र किदवईनगर ई ब्लाक निवासी है। वह बिठूर के एक स्कूल में पढ़ता है। उसने हफ्तेभर पहले कैंट के स्कूल में पढ़ने वाली पड़ोसी 11वीं की छात्रा से फेसबुक पर प्यार का इजहार किया। लेकिन छात्रा ने इनकार कर दिया। इसके बाद छात्र ने दूसरा मैसेज भेजा कि तुम श्यामनगर में रहने वाले अपने क्लास के जिस लड़के के चक्कर में पड़ी हो, उसे तुम्हारी आंखों के सामने तुम्हारे स्कूल आकर पीटूंगा। लेकिन छात्रा ने तब भी ध्यान नहीं दिया। इससे छात्र और बौखला गया। वह बीते मंगलवार को छात्रा के स्कूल पहुंच गया और उसके दोस्त को भाड़े के बदमाशों से जमकर पिटवाया। पीटे गए छात्र ने अपने परिजनों की इसकी जानकारी दी। इस पर उसकी मां अपने बड़े बेटे के साथ शिकायत लेकर छात्रा के घर पहुंची। वहां से अभी वे लोग आरोपी छात्र के घर जा ही रहे थे, रास्ते में आरोपी छात्र भी मिल गया। मां-बेटे उस पर टूट पड़े और घर के बाहर ही आरोपी छात्र की जमकर पिटाई कर दी। इस पर आरोपी छात्र के घरवाले घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने बाबूपुरवा थाने पहुंच गए। पुलिस ने पड़ताल की तो सारा माजरा सामने आ गया। सीओ ने आरोपी छात्र, छात्रा और उसके दोस्त के घरवालों की रविवार को अपने दफ्तर में पंचायत कराई। सीओ का कहना है कि लड़की के पिता के पास फेसबुक रिपोर्ट मौजूद है, जिसमें पड़ोसी छात्र ने घटना को अंजाम देने की बात कही थी और की भी। तीनों पक्षों के बीच समझौते का प्रयास कराया जा रहा है। यदि समझौता नहीं हुआ तो लड़की के पिता की तहरीर पर साइबर क्राइम का भी मामला दर्ज किया जा सकता है।