कानपुर। शहर के 20.10 लाख वोटर नगर निगम के महापौर और 110 वार्ड के पार्षदों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदाता बनने के लिए आए आवेदनों से यह आंकड़ा साफ हो गया है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी नगर निकाय डा. एसके द्विवेदी के मुताबिक मतदाताओं के सत्यापन और नाम जोड़ने का काम तेजी से चल रहा है। नगर निगम परिक्षेत्र से रोजाना करीब 500 आवेदन आ रहे हैं। इस हिसाब से मतदाताओं की संख्या 20.10 लाख पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है जबकि 25 मई तक मतदाता सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा।
नगर निकाय चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। बिठूर और शिवराजपुर नगर पंचायत की मतदाता सूची अपडेट हो चुकी है। बिठूर में अब तक 9000 वोटर हैं। शिवराजपुर में वोटरों की कुल संख्या 8000 है। नगर पालिका परिषद बिल्हौर में भी मतदाता सूची का काम अंतिम चरण में हैं। यहां रोजाना 10 फार्म आ रहे हैं। ऐसे में मतदाताओं की संख्या 17000 से ज्यादा होने की उम्मीद नहीं है। नगर पालिका परिषद घाटमपुर की मतदाता सूची में अब तक 35000 वोटर हैं। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यहां की वोटर संख्या में और इजाफा नहीं हो रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना 25 मई तक जारी हो जाएगी। 30 मई के आसपास नामांकन का काम शुरू हो सकता है।
एडीएम वित्त एवं राजस्व बनेंगे आरओ
कानपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी एमपी अग्रवाल ने नगर निकाय चुनाव में अधिकारियों और कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय कर दी है। एडीएम वित्त और राजस्व एसपी सिंह को कानपुर नगर निगम चुनाव का रिटर्निंग आफिसर (आरओ) बनाया है। अपर नगर मजिस्ट्रेट (एसीएम) को सहायक रिटर्निंग आफिसर की जिम्मेदारी मिली है। यही अफसर आदर्श आचार संहिता, नामांकन, नाम वापसी, मतगणना और विजयी उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र देने का काम करेंगे। एडीएम सिटी अनूप श्रीवास्तव उप जिला निर्वाचन अधिकारी की भूमिका निभाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से राज्य निर्वाचन आयोग से पत्राचार, स्थानीय चुनाव की तैयारी, मतदाता सूची के अपग्रेडेशन, अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने का काम करेंगे। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डा. एसके द्विवेदी भी पूरे चुनाव की तैयारी को अंतिम रूप देंगे। नगर पालिका परिषद बिल्हौर और नगर पालिका परिषद घाटमपुर का रिटर्निंग आफिसर संबंधित उप जिलाधिकारियों को बनाया जाना है। बिठूर और शिवराजपुर नगर पंचायत का रिटर्निंग आफिसर भी जिला स्तरीय अधिकारी को बनाया जाना है। अधिसूचना जारी होते ही सभी अधिकारी, कर्मचारियों के कामकाज की सूची जारी कर दी जाएगी।