कानपुर। अंधाधुंध बिजली कटौती और फाल्टों से त्रस्त शहरवासियों का गुस्सा रविवार को फूट पड़ा। नाराज लोग सड़क पर उतर आए और रिंगरोड स्थित कृष्णानगर सबस्टेशन का घेराव कर लिया। सैकड़ों लोगों की भीड़ देख कर्मचारी सबस्टेशन में ताला डालकर भाग खड़े हुए। पुलिस के पहुंचने पर कर्मचारी वापस आए। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि कर्मचारी फोन नहीं उठाते हैं। उधर, कल्यानपुर स्थित आवास-विकास जी सेक्टर में शनिवार रात 10 बजे गई बिजली 23 घंटे बीतने के बाद भी नहीं आई। इसके चलते हजारों लोग बिजली-पानी के लिए तरस गए हैं। वहीं फाल्ट होने से चीनापार्क, चमनगंज, बेनाझाबर, आजाद नगर सबस्टेशन घंटों बंद रहे।
शहर में बिजली संकट रविवार को और गहरा गया। रिंगरोड कृष्णा नगर सबस्टेशन से जुड़े कृष्णा नगर और आसपास के क्षेत्रीय लोग दोपहर 12 बजे से बिजली नहीं आने से भड़क गए। फोन पर कर्मियों के बिजली नहीं आने की वजह बताने पर आक्रोशित लोग भारी संख्या में सबस्टेशन पहुंच गए। भीड़ देख कर्मचारी सबस्टेशन के बाहर ताला जड़कर निकल लिए। इसी बीच कुछ लोग नारेबाजी करने लगे। इसकी खबर मिलते ही चकेरी पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों को किसी तरह शांत कराया। इसके बाद यहां बिजली आ गई। यहां मनोज पांडे, दीपक, राजेश, मनीष, देवेन्द्र आदि थे। उधर, कल्यानपुर स्थित आवास-विकास जी सेक्टर में 23 घंटे बीतने के बाद भी बिजली नहीं आई। इस कारण यहां के सैकड़ाें परिवार बिजली और पानी को तरस गए। दिन भर लाइट न आने से क्षेत्रीय लोगों में गुस्सा रहा। चीना पार्क, चमनगंज सबस्टेशन सुबह 5 बजे 9 बजे तक ठप रहा। गंगोत्री फीडर 12 बजे ब्रेक डाउन पर चला गया। विद्युत कॉलोनी में अंडर ग्राउंड केबिल फाल्ट होने 2:30 बजे सबस्टेशन ठप हो गया। उधर, दोपहर 12:45 से 3 बजे तक कटौती के बाद भी शहर के चमनगंज, बेकनगंज, परेड, साइकिल मार्केट, किदवई नगर, नौबस्ता, जूही, जूही बसंती नगर में दिन भर लाइट आती जाती रही।
--------------------------------
नही उठता फोन, घनघनाते रहो
कानपुर। कल्यानपुर आवास-विकास सेक्टर जी में शनिवार रात 10 बजे ट्रांसफार्मर फुंकने से रविवार रात 9 बजे तक बिजली नहीं आ पाई है। 23 घंटे बीतने के बाद भी सबस्टेशन का फोन नम्बर 9919102080 नहीं उठा। क्षेत्रीय निवासी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि विभाग के कर्मचारी कोई जवाब नहीं दे रहे हैं कि बिजली कब आएगी। इसके अलावा जेई आरपी वर्मा 9838074758 का नंबर भी कई बार मिलाने पर भी नहीं उठा।