कानपुर। डीएम एमपी अग्रवाल ने जेएनएनयूआरएम के तहत कराए जा रहे कार्यों में विलंब होने और गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित अफसरों और ठेकेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है। वह शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जेएनएनयूआरएम की समीक्षा कर रहे थे।
पाइप डालने के लिए खोदी गई सड़कों को डीएम ने हर हाल में निर्धारित कट ऑफ डेट तक पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बेकनगंज-चमनगंज, छबीलेपुरा-जाजमऊ सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, संगीत सिनेमा-चंद्रिकादेवी, सिविल लाइंस-आयकर मुख्यालय, शिवकटरा तिराहा-बाबा होटल, नवाबगंज तिराहा-वीएसएसडी, नीरक्षीर चौराहा-डबल पुलिया, रावतपुर चौराहा-नीरक्षीर चौराहा सहित शहर की निर्माणाधीन सड़कों की समीक्षा कर इन्हें अतिशीघ्र मानक के अनुरूप बनवाने की ताकीद दी। डीएम ने कहा जो सड़कें पूरी की जा चुकी हैं, उनकी तकनीकी जांच करा ली जाए। बैठक में नगर आयुक्त एनकेएस चौहान, एडीएम सिटी एके श्रीवास्तव सहित अन्य अफसर थे।