कानपुर। पालिका स्टेडियम बृजेंद्र स्वरूप पार्क में शनिवार को स्प्राइट गली क्रिकेट चैंप का जोनल फाइनल शुरू हुआ। पहले दिन खेले गए क्वार्टर फाइनल मैचों में गुवाहाटी, सिलीगुड़ी, मुजफ्फरनगर और जौनपुर ने अपने-अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जोनल फाइनल में देशभर से 31 टीमों ने भाग लिया। सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा और विजेता टीम को पांच लाख का नगद पुरस्कार मिलेगा।
कोका कोला द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में शनिवार को देशभर की 31 टीमों ने हिस्सा लिया। हर टीम में छह-छह खिलाड़ी शामिल थे। हर टीम को दो-दो ओवर खेलने थे। इसमें नेट के अंदर 6, 10 और 15 के पोस्टर लगे थे। जिस पोस्टर पर शॉट लगाने के बाद गेंद गई, उस पर लिखे उतने रन टीम के खाते में जुड़ जाते थे। वहीं -8 के पोस्टर पर गेंद लगने पर उतने ही रन कम होते थे। इसके अलावा आउट होने पर भी आठ अंक घट जाते थे। इसी कड़ी में क्वार्टर फाइनल मैच में गुवाहटी ने कानपुर को और सिलीगुड़ी ने मुजफ्फरपुर को हराया। वहीं मुजफ्फरनगर ने पटना को और जौनपुर ने गया को मात दी। शैलेंद्र पांडेय ने सभी मैच के परिणाम घोषित किए। कोका कोला कंपनी के सोमेश शुक्ला ने बताया कि विजेता टीम को जोनल वाइस प्रेसीडेंट मयंक अरोड़ा और जोनल हेड प्रतीक दुबे पुरस्कृत करेंगे। फाइनल मुकाबला शाम 7.30 बजे दूधिया रोशनी में शुरू होगा।