कानपुर। गर्ल फैंड को इंप्रेस करने चक्कर में अच्छे घरों के लड़के अपराध की दुनिया में कूद पड़े। कोचिंग के दौरान छात्रों ने गैंग बनाया और वारदात को अंजाम देने लगे। 11वीं, 12वीं के छात्रों ने जब इन बातों का खुलासा किया तो पुलिस कर्मियों को विश्वास ही नहीं हुआ। पुलिस ने इनके पास से 10 सोने की चेन और दो बाइक बरामद की हैं। पुलिस चारों को गिरफ्तार कर उनके पांच साथियों की तलाश में जुट गई है।
जूही, बाबूपुरवा और किदवईनगर पुलिस ने अभियान चलाकर ओ-ब्लाक किदवईनगर से चेन लूट की वारदात करने वाले छात्रों को गिरफ्तार किया है। बाबूपुरवा सीओ कार्यालय में एसपी पूर्वी उमेश कुमार ने बताया कि सभी छात्र 11वीं, 12वीं के छात्र है। जिसमें हीरागंज सीसामऊ के रहने वाले चचेरे भाई गोविंद, सोनू हैं। फर्रुखाबाद, फतेहगढ़ का शोएब खान, बेकनगंज हीरामनपुरवा का शाहनवाज है। जो पहले भी एनडीपीएस मामले में जेल जा चुका है। काकादेव में रहकर पढ़ाई करने वाला मूलरूप से फर्रुखाबाद का राहुल चौहान, सीसामऊ गांधीनगर का छोटे उर्फ विक्की, सुनील, बाबूपुरवा का फिरोज और अमर की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। सीओ बाबूपुरवा एनपी सिंह ने बताया सभी अच्छे परिवार से जुडे़ हैं। अपने शौक को पूरा करने के लिए लुटेरे बन गए। कोचिंग के दौरान सभी दोस्त बने और अपना गैंग खड़ा कर लिया।
स्वीकारी वारदातें
अभियुक्तों ने 2011-12 में 72 से अधिक चेन लूट की वारदातें कबूली हैं। जिसमें श्यामनगर में महिला से चेन लूट, रामादेवी पेट्रोल पंप के पास तीन चेन लूट शामिल है। साथ ही शिवकटरा, केडीए कालोनी और कृष्णानगर में पैदल राहगीर महिला को शिकार बनाने की बात भी स्वीकारी है। -एनपी सिंह, सीओ बाबूपुरवा
व्यस्त सड़के हैं वारदात प्वांइट
शातिर दिमाग छात्रों ने अति व्यस्त सड़कों को लूट प्वाइंट बनाया है। जैसे चकेरी, रामादेवी, शिवकटरा, कष्णानगर के अलावा कैंट मीरपुर रोड, कटेहरी बाग रोड, जूही साइड नंबर वन चौराहा, किदवईनगर सब्जी मंडी, पराग डेरी के सामने, चावला चौराहा, सीटीआई और नंदलाल चौराहा, बर्रा कारगित पेट्रोल पंप, बड़ा चौराहा, स्वरूपनगर कोकाकोला चौराहा, गीतानगर क्रासिंग, कल्याणपुर चौराहा, चुन्नीगंज चौराहा, ग्वालटोली मार्केट रोड आदि है।