कानपुर। रंजीत नगर पोस्ट ऑफिस में शुक्रवार रात डकैतों ने धावा बोल दिया। नकाबपोश बदमाश आफिस के ताले तोड़कर स्ट्रांग रूम तक पहुंच गए। इसी दौरान खटपट की आवाज से चौकीदार जाग गया और उसने शोर मचा दिया। गुस्साए बदमाशों ने लोहे की राड से हमलाकर उसे घायल कर दिया और भाग निकले। नजीराबाद पुलिस ने मामला दर्ज करने के बजाए घायल चौकीदार का लाजपत नगर के निजी अस्पताल में उपचार कराकर गुपचुप तरीके से उसे घर भेज दिया। पोस्ट मास्टर अरुण कुमार ने डकैती के प्रयास की बात स्वीकारी और बताया कि छानबीन करने पहुंचे पुलिस कर्मियों ने चौकीदार की बहादुरी की सराहना की, लेकिन रिपोर्ट नहीं लिखी।
चकेरी के लालबंगला निवासी किशोरी लाल पांडेय रंजीत नगर पोस्ट आफिस में तैनात है। किशोरी ने बताया कि शुक्रवार को रात पाली में ड्यूटी के दौरान पोस्ट आफिस के निकट लेटा था। रात करीब दो बजे छह-सात सशस्त्र बदमाश बाउंड्री फांदकर पोस्ट आफिस के भीतर गए और लोहे की रॉड और साबड़ से गेट का ताले तोड़ डाले। इसके बाद बेखौफ बदमाश स्ट्रांग रूम तक पहुंच गए। बकौल किशोरी लाल खटपट की आवाज पर वह भीतर गया, तो बदमाशों ने उसे दबोच लिया। शोर मचाने पर राड और साबड़ से हमला बोल दिया। उसके चिल्लाने पर बदमाश भाग निकले। देर रात उसने फोन पर पत्नी उमा को जानकारी दी। उमा ने 100 नंबर पर सूचना दी। थोड़ी देर बाद नजीराबाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोहे की राड, साबड़ कब्जे में ले लिए। थाने के नाइट अफसर ने किसी आला अधिकारी को मामले की जानकारी देना भी जरूरी नहीं समझा।
--
डाकघर में लूट के प्रयास की घटना गंभीर है। किसी अफसर ने इसकी सूचना नहीं दी है। अगर घटना सही है, तो मामले की जांच होगी। -अमिताभ यश, डीआईजी।
कानपुर। रंजीत नगर पोस्ट ऑफिस में शुक्रवार रात डकैतों ने धावा बोल दिया। नकाबपोश बदमाश आफिस के ताले तोड़कर स्ट्रांग रूम तक पहुंच गए। इसी दौरान खटपट की आवाज से चौकीदार जाग गया और उसने शोर मचा दिया। गुस्साए बदमाशों ने लोहे की राड से हमलाकर उसे घायल कर दिया और भाग निकले। नजीराबाद पुलिस ने मामला दर्ज करने के बजाए घायल चौकीदार का लाजपत नगर के निजी अस्पताल में उपचार कराकर गुपचुप तरीके से उसे घर भेज दिया। पोस्ट मास्टर अरुण कुमार ने डकैती के प्रयास की बात स्वीकारी और बताया कि छानबीन करने पहुंचे पुलिस कर्मियों ने चौकीदार की बहादुरी की सराहना की, लेकिन रिपोर्ट नहीं लिखी।
चकेरी के लालबंगला निवासी किशोरी लाल पांडेय रंजीत नगर पोस्ट आफिस में तैनात है। किशोरी ने बताया कि शुक्रवार को रात पाली में ड्यूटी के दौरान पोस्ट आफिस के निकट लेटा था। रात करीब दो बजे छह-सात सशस्त्र बदमाश बाउंड्री फांदकर पोस्ट आफिस के भीतर गए और लोहे की रॉड और साबड़ से गेट का ताले तोड़ डाले। इसके बाद बेखौफ बदमाश स्ट्रांग रूम तक पहुंच गए। बकौल किशोरी लाल खटपट की आवाज पर वह भीतर गया, तो बदमाशों ने उसे दबोच लिया। शोर मचाने पर राड और साबड़ से हमला बोल दिया। उसके चिल्लाने पर बदमाश भाग निकले। देर रात उसने फोन पर पत्नी उमा को जानकारी दी। उमा ने 100 नंबर पर सूचना दी। थोड़ी देर बाद नजीराबाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोहे की राड, साबड़ कब्जे में ले लिए। थाने के नाइट अफसर ने किसी आला अधिकारी को मामले की जानकारी देना भी जरूरी नहीं समझा।
--
डाकघर में लूट के प्रयास की घटना गंभीर है। किसी अफसर ने इसकी सूचना नहीं दी है। अगर घटना सही है, तो मामले की जांच होगी। -अमिताभ यश, डीआईजी।