कानपुर। एकतरफा प्रेम में शोहदे ने एक छात्रा को जिंदा जलाने की कोशिश की। शनिवार की सुबह वह पेट्रोल से भरी बोतल लेकर स्कूल पहुंच गया। छात्र की शिकायत पर उसके भाई और स्कूल के गार्ड ने शोहदे को दबोच लिया और उसे पुलिस को सौंप दिया। नजीराबाद एसओ ने बताया कि आरोपी नवाबगंज के एक स्कूल में 11वीं का छात्र है। छात्रा के पिता की तहरीर पर शोहदे के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी के नाबालिग होने से उसे थाने से ही जमानत पर छोड़ दिया गया है।
कर्नलगंज में रहने वाले कार चालक की बेटी अशोेक नगर के एक मिशनरी स्कूल में 11वीं की छात्रा है। वह पहले बिरहाना रोड के एक स्कूल में पढ़ती थी। विष्णुपुरी नवाबगंज में रहने वाले सहपाठी की हरकतों से तंग होेकर उसने स्कूल बदल दिया था। छात्रा ने बताया कि दो साल पहले भी उसने प्यार का इजहार किया था। इस पर उसने सहपाठी को ऐसी हरकत करने पर घरवालों से शिकायत की धमकी दी थी। इसके बाद भी वह हरकतों से बाज नहीं आया और मोबाइल पर फोन करके उसे परेशान करने लगा। गुरुवार को उसने फोन पर प्यार नहीं कबूलने पर तेजाब से चेहरा बिगाड़ने की धमकी दी थी। यह बात उसने घरवालों को बताई तब से ममेरा भाई विपिन उसे स्कूल छोड़ने और लेने आता था। शनिवार को वह स्कूल पहुंची, तो शोहदा गेट पर दिखाई दिया। छात्रा ने भाई को यह बता बताई और स्कूल चली गई। स्कूल की छुट्टी होने पर स्कूल गेट पर शोहदे को खड़ा देख विपिन ने उसे बुलाया, तो वह मारपीट पर उतारू हो गया। छात्रा ने गार्ड से शिकायत की। इसके बाद गार्ड और विपिन ने उसे पकड़ लिया और पेट्रोल की बोतल छीन ली। फिर ठुकाई के बाद उसे नजीराबाद पुलिस को सौंप दिया।
--
पुलिस का अजब अंदाज
शनिवार को नजीराबाद पुलिस ने अजब अंदाज दिखा। पुुलिस ने पीड़ित छात्रा की मदद की बजाय उसके चरित पर अंगुली उठा दी। पुलिस का यह रवैया देख छात्रा ही नहीं उसके परिजन भी सहम गए और शोहदे पर कार्रवाई से इंकार कर दिया। मामला फंसता देख पुलिस ने दबाव बनाकर छात्रा के पिता से तहरीर ले ली। पर आरोपी के पास पेट्रोल होने और धमकी देने का जिक्र नहीं कराया।