कानपुर। भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (आईआईटी जेईई) 2012 का परिणाम शुक्रवार की सुबह जारी हो गया। इसबार भी शहर में मेधा बरसी है। अकेले कानपुर से 150-175 अभ्यर्थियों को आईआईटी में दाखिले का टिकट मिला है। शहर की बेटी शुभांगी वर्मा (सामान्य रैंक 263, ओबीसी रैंक 31) ने लड़कियों में आईआईटी कानपुर परिक्षेत्र टॉप किया है। वह तिलक नगर के कैसल अपार्टमेंट में रहती हैं। शुभांगी ने हाईस्कूल की पढ़ाई डीपीएस कल्याणपुर से की थी, जबकि इंटरमीडिएट की पढ़ाई, जेईई की तैयारी कोटा राजस्थान से की है।
आईआईटी कानपुर परिक्षेत्र से 78, 992 अभ्यर्थी ने परीक्षा दी थी। इसमें से 2938 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। इसमें सामान्य वर्ग के 1962 लड़के और 261 लड़कियां शामिल हैं। ओबीसी के 536 लड़के और 32 लड़कियां सफल हुई हैं। एससी, एसटी के 460 लड़के और 62 लड़कियों को सफल बनाया गया है। इसी में से काउंसिलिंग की शार्ट लिस्टिंग हुई है। हालांकि काकादेव कोचिंग हब की हालत और भी खराब हो गई है। बड़े कोचिंग संचालकों के यहां से बढि़या रैंक का कोई भी अभ्यर्थी मेरिट लिस्ट में जगह नहीं बना जा सका है। आईआईटी कानपुर परिक्षेत्र के चेयरमैन प्रोफेसर एसके चौधरी ने बताया कि कानपुर परिक्षेत्र का परिणाम इसबार बेहतर रहा है। हालांकि पिछली बार सभी परिक्षेत्र से 13000 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया था, जिनकी संख्या इसबार 24112 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि टॉप 1000 में सुमित गोस्वामी (419 रैंक), शिवम सचान(521रैंक), हरीश साहू (572 रैंक), शुभम गुप्ता (766रैंक), प्रांशुल चित्रांश (749रैंक), अंकित शुक्ला (749रैंक), शुभम सिंह (960 रैंक) और अमरजीत मैथ्यूज (449रैंक) सहित कई अन्य मेधावियों ने जगह बनाई है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात 12 बजे के बाद आनलाइन काउंसिलिंग शुरू हो जाएगी, जो 10 जून तक चलती रहेगी।
इनसेट