कानपुर। यूपी की अंडर-22 टीम का ट्रायल 25 मई से शुरू होगा। इस बार टीम के चयन को लेकर सीनियर सलेक्शन कमेटी पर अतिरिक्त दबाव होगा। इसकी वजह पिछले कई वर्षों से टीम का खराब प्रदर्शन है। इसके चलते कोच और प्रशिक्षक भी बदलने पड़े। फिर भी टीम के प्रदर्शन में कोई सुधार नहीं आया है।
यूपी की अंडर-22 व रणजी टीम को चयन करने की जिम्मेदारी सीनियर सलेक्शन कमेटी के चेयरमैन गोपाल शर्मा, मुकेश पांडे, मनोज मुदगल, राहुल सप्रू और अशोक बांबी पर है। अंडर-22 टीम के ट्रायल में तीन सौ के करीब खिलाड़ी पहुंचते हैं। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के जनरल मैनेजर रोहित तलवार ने बताया कि टीम का ट्रायल 25 से प्रारंभ होकर 27 मई तक चलेगा। ट्रायल में चयन होने वाले तीस खिलाड़यों को 28 मई से कमला क्लब में ही कैंप आयोजित होगा। जिसमें खिलाड़ियों को शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार किया जाएगा।
कानपुर। यूपी की अंडर-22 टीम का ट्रायल 25 मई से शुरू होगा। इस बार टीम के चयन को लेकर सीनियर सलेक्शन कमेटी पर अतिरिक्त दबाव होगा। इसकी वजह पिछले कई वर्षों से टीम का खराब प्रदर्शन है। इसके चलते कोच और प्रशिक्षक भी बदलने पड़े। फिर भी टीम के प्रदर्शन में कोई सुधार नहीं आया है।
यूपी की अंडर-22 व रणजी टीम को चयन करने की जिम्मेदारी सीनियर सलेक्शन कमेटी के चेयरमैन गोपाल शर्मा, मुकेश पांडे, मनोज मुदगल, राहुल सप्रू और अशोक बांबी पर है। अंडर-22 टीम के ट्रायल में तीन सौ के करीब खिलाड़ी पहुंचते हैं। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के जनरल मैनेजर रोहित तलवार ने बताया कि टीम का ट्रायल 25 से प्रारंभ होकर 27 मई तक चलेगा। ट्रायल में चयन होने वाले तीस खिलाड़यों को 28 मई से कमला क्लब में ही कैंप आयोजित होगा। जिसमें खिलाड़ियों को शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार किया जाएगा।