कानपुर। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तीन टीमों ने गुरुवार को टेनरियों की जांच पूरी कर ली। जांच में 29 टेनरियों में पानी के मीटर नहीं लगे मिले। शुक्रवार को हाईकोर्ट में यह रिपोर्ट रखने की तैयारी की जा रही है। हालांकि विभाग ने अभी रिपोर्ट का खुलासा नहीं किया है।
उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने उच्च न्यायालय में पिछली सुनवाई के दौरान जाजमऊ क्षेत्र में कच्चे चमड़े का कारोबार करने वाली 162 टेनरियों की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की थी। रिपोर्ट में 45 टेनरियों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां मिली थीं। हाईकोर्ट ने बोर्ड को आदेश दिए थे कि सभी टेनरियों की जांच कर अगली सुनवाई में रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। इसके मद्देनजर उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नगर केसाथ ही रमाबाई नगर, उन्नाव और लखनऊ में बोर्ड के वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की तीन टीमें बनाकर शेष कार्यरत 74 टेनरियों की जांच कराई। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी राधेश्याम ने बताया कि सभी टेनरियों की जांच पूरी हो गई है। शुक्रवार को कोर्ट में रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।
इनसेट -
- शहर में टेनरी - 402
- रिकार्ड में कच्चे का काम (जानवरों की खाल से चमड़ा बनाना) वाली टेनरियां - 162
- ड्राई टेनरियों (कच्चे का काम न करने वाली टेनरियां) - 74
- विभिन्न वजह से बंद टेनरियां - 166
---------------------------------