कानपुर। लंबे समय से प्लास्टिक क्लस्टर की मांग कर रहे इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मुराद पूरी हो गई है। गुरुवार को एसोसिएशन के भवन में आए यूपीएसआईडीसी के प्रबंध निदेशक ने क्लस्टर के लिए जमीन देने की घोषणा की है। इसके अतिरिक्त उन्होंने निगम के आरएम को हर शनिवार आईआईए भवन में बैठकर उद्यमियों की समस्याओं को निपटाने के निर्देश दिए हैं।
उप्र राज्य औद्योगिक विकास निगम लि. (यूपीएसआईडीसी) से उद्यमियों को तमाम शिकायतें थी। इन्हीं के मद्देनजर गुरुवार को निगम के एमडी मो. इफ्तेखारुद्दीन को आईआईए भवन में आमंत्रित किया गया था। उद्यमियों की ओर से आईआईए के मंडलाध्यक्ष सुनील वैश्य ने पनकी औद्योगिक क्षेत्र में प्लास्टिक क्लस्टर बनाने, औद्योगिक क्षेत्र रूमा को नगर निगम को हस्तांतरित करने, यहां दोहरे टैक्स की समस्या का समाधान करने, निगम द्वारा प्रदान भूखंडों पर कब्जे न दिए जाने व मार्ग प्रकाश, सड़कों की दुर्दशा आदि की चर्चा की। इस पर एमडी ने प्लास्टिक क्लस्टर के लिए शीघ्र जमीन एलॉट करने और यूपीएसआईडीसी द्वारा रूमा औद्योगिक क्षेत्र में लिए जाने वाले मेंटीनेंस चार्ज को समाप्त करनेे की घोषणा की। उन्होंने उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक को प्रत्येक शनिवार को आईआईए भवन में बैठने को निर्देशित किया। साथ ही उद्यमियों को हिदायत दी कि वे अपने किसी कार्य के लिए बिचौलियों के बजाए सीधे उनसे या आरएम से मिलें। एमडी ने पनकी साइट-5 में सप्ताह भर में भूखंड उपलब्ध कराने को कहा है। कार्यक्रम में मनमोहन राजपाल, सतीश गुप्ता, तरुण खेत्रपाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहेे।
-------
प्लास्टिक क्लस्टर की स्थापना होने से उच्च गुणवत्ता के उत्पादन के साथ समय और पैसे की भी बचत होगी। अत्याधुनिक मशीनों के अलावा डिजाइन सेंटर, टेस्टिंग लैब आदि स्थापित होंगे। उद्यमी अपने तमाम कार्य यहां करा सकेंगे। क्लस्टर करीब 2200 वर्ग मीटर भूमि पर स्थापित होगा।
सुनील वैश्य, आईआईए के मंडलाध्यक्ष
कानपुर। लंबे समय से प्लास्टिक क्लस्टर की मांग कर रहे इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मुराद पूरी हो गई है। गुरुवार को एसोसिएशन के भवन में आए यूपीएसआईडीसी के प्रबंध निदेशक ने क्लस्टर के लिए जमीन देने की घोषणा की है। इसके अतिरिक्त उन्होंने निगम के आरएम को हर शनिवार आईआईए भवन में बैठकर उद्यमियों की समस्याओं को निपटाने के निर्देश दिए हैं।
उप्र राज्य औद्योगिक विकास निगम लि. (यूपीएसआईडीसी) से उद्यमियों को तमाम शिकायतें थी। इन्हीं के मद्देनजर गुरुवार को निगम के एमडी मो. इफ्तेखारुद्दीन को आईआईए भवन में आमंत्रित किया गया था। उद्यमियों की ओर से आईआईए के मंडलाध्यक्ष सुनील वैश्य ने पनकी औद्योगिक क्षेत्र में प्लास्टिक क्लस्टर बनाने, औद्योगिक क्षेत्र रूमा को नगर निगम को हस्तांतरित करने, यहां दोहरे टैक्स की समस्या का समाधान करने, निगम द्वारा प्रदान भूखंडों पर कब्जे न दिए जाने व मार्ग प्रकाश, सड़कों की दुर्दशा आदि की चर्चा की। इस पर एमडी ने प्लास्टिक क्लस्टर के लिए शीघ्र जमीन एलॉट करने और यूपीएसआईडीसी द्वारा रूमा औद्योगिक क्षेत्र में लिए जाने वाले मेंटीनेंस चार्ज को समाप्त करनेे की घोषणा की। उन्होंने उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक को प्रत्येक शनिवार को आईआईए भवन में बैठने को निर्देशित किया। साथ ही उद्यमियों को हिदायत दी कि वे अपने किसी कार्य के लिए बिचौलियों के बजाए सीधे उनसे या आरएम से मिलें। एमडी ने पनकी साइट-5 में सप्ताह भर में भूखंड उपलब्ध कराने को कहा है। कार्यक्रम में मनमोहन राजपाल, सतीश गुप्ता, तरुण खेत्रपाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहेे।
-------
प्लास्टिक क्लस्टर की स्थापना होने से उच्च गुणवत्ता के उत्पादन के साथ समय और पैसे की भी बचत होगी। अत्याधुनिक मशीनों के अलावा डिजाइन सेंटर, टेस्टिंग लैब आदि स्थापित होंगे। उद्यमी अपने तमाम कार्य यहां करा सकेंगे। क्लस्टर करीब 2200 वर्ग मीटर भूमि पर स्थापित होगा।
सुनील वैश्य, आईआईए के मंडलाध्यक्ष