{"_id":"77558","slug":"Kanpur-77558-38","type":"story","status":"publish","title_hn":"महत्वपूर्ण पदों से हटाए जाएंगे दागी अफसर ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
महत्वपूर्ण पदों से हटाए जाएंगे दागी अफसर
Kanpur
Updated Fri, 18 May 2012 12:00 PM IST
कानपुर। बैकलॉग भर्ती में फर्जीवाड़ा कर यूपीएसआईडीसी में नौकरी पाने वालों को शासन ने महत्वपूर्ण पदों से हटाने का आदेश दिया है। यूपीएसआईडीसी के अध्यक्ष एवं औद्योगिक विकास आयुक्त डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने कहा है कि भर्ती प्रक्रिया से जुड़े सभी अफसरों से महत्वपूर्ण जिम्मेदारी वापस ली जाए, ताकि जांच में कोई अड़चन न आ सके। जांच पूरी होने तक सभी अफसर, कर्मचारी मुख्यालय से संबद्ध रहेंगे। निगम के प्रभारी कार्मिक एवं वित्त नियंत्रत सुशील कुमार ने बताया कि गुरुवार को इस आशय का शासनदेश आया है। वर्ष 2008-09 के बीच यूपीएसआईडीसी की बैकलॉग भर्ती में बड़ी धांधली हुई थी। बैकलॉग भर्ती में 176 अधिकारी, कर्मचारियों की नियुक्ति हुई है। इसमें से ज्यादातर बसपा सरकार के मंत्री, विधायक, जोनल कोआर्डिनेटर, बड़े व्यापारी, आईएएस, पीसीएस के सगे, संबंधी शामिल हैं। इसमें धांधली का खुलासा अमर उजाला ने किया था।
कानपुर। बैकलॉग भर्ती में फर्जीवाड़ा कर यूपीएसआईडीसी में नौकरी पाने वालों को शासन ने महत्वपूर्ण पदों से हटाने का आदेश दिया है। यूपीएसआईडीसी के अध्यक्ष एवं औद्योगिक विकास आयुक्त डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने कहा है कि भर्ती प्रक्रिया से जुड़े सभी अफसरों से महत्वपूर्ण जिम्मेदारी वापस ली जाए, ताकि जांच में कोई अड़चन न आ सके। जांच पूरी होने तक सभी अफसर, कर्मचारी मुख्यालय से संबद्ध रहेंगे। निगम के प्रभारी कार्मिक एवं वित्त नियंत्रत सुशील कुमार ने बताया कि गुरुवार को इस आशय का शासनदेश आया है। वर्ष 2008-09 के बीच यूपीएसआईडीसी की बैकलॉग भर्ती में बड़ी धांधली हुई थी। बैकलॉग भर्ती में 176 अधिकारी, कर्मचारियों की नियुक्ति हुई है। इसमें से ज्यादातर बसपा सरकार के मंत्री, विधायक, जोनल कोआर्डिनेटर, बड़े व्यापारी, आईएएस, पीसीएस के सगे, संबंधी शामिल हैं। इसमें धांधली का खुलासा अमर उजाला ने किया था।