कानपुर। आईआईटी जेईई 2012 का परिणाम शुक्रवार सुबह आठ बजे घोषित किया जाएगा। जेईई के आल इंडिया चेयरमैन प्रोफेसर जीबी रेड्डी ने बताया कि परीक्षा परिणाम www.iitd.ac.in और www.iitk.ac.in के होम पेज पर बने लिंक jee2012 पर किलक करके देखा जा सकेगा। आईआईटी जेईई 2012 में 5.08 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। कानपुर परिक्षेत्र से 83018 बैठे थे। आईआईटी कानपुर परिक्षेत्र के चेयरमैन प्रोफेसर एचसी चौधरी ने बताया कि मई-जून में ही काउंसिलिंग खत्म हो जाएगी। चार जुलाई तक दाखिला प्रक्रिया पूरी करके कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी।