{"_id":"77395","slug":"Kanpur-77395-38","type":"story","status":"publish","title_hn":"स्कूल में टल्ली गुरुजी का उत्पात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
स्कूल में टल्ली गुरुजी का उत्पात
Kanpur
Updated Thu, 17 May 2012 12:00 PM IST
घाटमपुर/सजेती। घाटमपुर क्षेत्र के मऊनखत गांव के परिषदीय विद्यालय में प्रधानाध्यापक ने शराब के नशे में हंगामा किया। बच्चों को गाली बकी और विद्यालय का रजिस्टर फाड़कर फेंक दिया। मिड डे मील नहीं बनने दिया और उसका रजिस्टर भी उठा ले गया। गुरुजी की हंगामा देख बच्चे स्कूल से भाग गए। बुधवार को मामले की शिकायत लेकर ग्रामीण एसडीएम के पास पहुंचे और प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की मांग की।
मऊनखत के ग्राम प्रधान बलवीर यादव ने बताया कि परिषदीय विद्यालय में शिक्षक श्रीनिवास त्रिपाठी प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात हैं। मंगलवार को श्रीनिवास शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा और मिड डे मील नहीं बनाने दिया। विद्यालय का कार्रवाई रजिस्टर फाड़कर फेंक दिया और मिड डे मील का रजिस्टर उठाकर अपने साथ ले गया। सहायक अध्यापक मनीष द्विवेदी, शिक्षामित्र डिंपल और रसोइए ने बताया कि उन लोगों ने रोका तो प्रधानाध्यापक ने उनसे अभद्रता की। ग्राम प्रधान के बड़े भाई रतीराम यादव स्कूल पहुंचे तो आरोपी ने उनके साथ भी अभद्रता की। बुधवार को शिक्षा समिति के सदस्य जयकरन निषाद, बिट्टन देवी, शिवकुमार मिश्रा के अलावा बाल किशुन, श्रीपाल, विद्याराम, दीपेंद्र प्रताप सिंह, सुनील कुमार, अयोध्या प्रसाद, शेषनरायण आदि ने एसडीएम और सहायक बेसिक शिक्षाधिकारी को प्रार्थनापत्र देकर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
घाटमपुर/सजेती। घाटमपुर क्षेत्र के मऊनखत गांव के परिषदीय विद्यालय में प्रधानाध्यापक ने शराब के नशे में हंगामा किया। बच्चों को गाली बकी और विद्यालय का रजिस्टर फाड़कर फेंक दिया। मिड डे मील नहीं बनने दिया और उसका रजिस्टर भी उठा ले गया। गुरुजी की हंगामा देख बच्चे स्कूल से भाग गए। बुधवार को मामले की शिकायत लेकर ग्रामीण एसडीएम के पास पहुंचे और प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की मांग की।
मऊनखत के ग्राम प्रधान बलवीर यादव ने बताया कि परिषदीय विद्यालय में शिक्षक श्रीनिवास त्रिपाठी प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात हैं। मंगलवार को श्रीनिवास शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा और मिड डे मील नहीं बनाने दिया। विद्यालय का कार्रवाई रजिस्टर फाड़कर फेंक दिया और मिड डे मील का रजिस्टर उठाकर अपने साथ ले गया। सहायक अध्यापक मनीष द्विवेदी, शिक्षामित्र डिंपल और रसोइए ने बताया कि उन लोगों ने रोका तो प्रधानाध्यापक ने उनसे अभद्रता की। ग्राम प्रधान के बड़े भाई रतीराम यादव स्कूल पहुंचे तो आरोपी ने उनके साथ भी अभद्रता की। बुधवार को शिक्षा समिति के सदस्य जयकरन निषाद, बिट्टन देवी, शिवकुमार मिश्रा के अलावा बाल किशुन, श्रीपाल, विद्याराम, दीपेंद्र प्रताप सिंह, सुनील कुमार, अयोध्या प्रसाद, शेषनरायण आदि ने एसडीएम और सहायक बेसिक शिक्षाधिकारी को प्रार्थनापत्र देकर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।