{"_id":"77232","slug":"Kanpur-77232-38","type":"story","status":"publish","title_hn":"इंजीनियरों के बेटों समेत चार बदमाश दबोचे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
इंजीनियरों के बेटों समेत चार बदमाश दबोचे
Kanpur
Updated Wed, 16 May 2012 12:00 PM IST
कानपुर। वाहन चोरी और लूटपाट करने वाले एक गैंग को पकड़ने का दावा रायपुरवा थाना पुलिस ने किया है। पकड़े गए बदमाशों में दो युवक इंजीनियरों के बेटे हैं जबकि दो सिलाई कारीगर हैं। पुलिस ने इनके पास से तीन तमंच, कारतूस और चरस बरामद होने की बात कही है।
रायपुरवा थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि सोमवार रात कारवालो नगर में वाहन चेकिंग के दौरान उन्हें एक बाइक पर चार युवक आते दिखे। रोकने पर वे भागने लगे। टीम ने घेराबंदी करके नाला रोड निवासी अतीक, बेकनगंज गम्मू खां हाता के मोहम्मद अशरफ खान, अतीक और शाकिर को दबोच लिया। इनके पास से एक बाइक, तीन तमंचे, कारतूस और चरस मिली है। बकौल थानाध्यक्ष चारों बदमाश एक कारोबारी को लूटने के इरादे से तेजाब मिल गेट की ओर जा रहे थे। अतीक बांसमंडी में रेडीमेड कपड़ों का काम करता है। उसके पिता समी उल्ला पावर हाउस के रिटायर्ड इंजीनियर हैं जबकि अशरफ के पिता असलम एक निजी कंपनी में इंजीनियर थे। अतीक वर्ष 2011 में वाहन चोरी में जेल भी जा चुका है। कर्नलगंज के दारोगा ने भी रायपुरवा थाने पहुंचकर चारों बदमाशों से पूछताछ की। पुलिस ने इनका डोजियर भी बनाया है, जिसमें पूरे परिवार का ब्योरा दर्ज किया गया है। जेल जाते वक्त आरोपी खुद को झूठा फंसाए जाने का आरोप लगाते रहे।
कानपुर। वाहन चोरी और लूटपाट करने वाले एक गैंग को पकड़ने का दावा रायपुरवा थाना पुलिस ने किया है। पकड़े गए बदमाशों में दो युवक इंजीनियरों के बेटे हैं जबकि दो सिलाई कारीगर हैं। पुलिस ने इनके पास से तीन तमंच, कारतूस और चरस बरामद होने की बात कही है।
रायपुरवा थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि सोमवार रात कारवालो नगर में वाहन चेकिंग के दौरान उन्हें एक बाइक पर चार युवक आते दिखे। रोकने पर वे भागने लगे। टीम ने घेराबंदी करके नाला रोड निवासी अतीक, बेकनगंज गम्मू खां हाता के मोहम्मद अशरफ खान, अतीक और शाकिर को दबोच लिया। इनके पास से एक बाइक, तीन तमंचे, कारतूस और चरस मिली है। बकौल थानाध्यक्ष चारों बदमाश एक कारोबारी को लूटने के इरादे से तेजाब मिल गेट की ओर जा रहे थे। अतीक बांसमंडी में रेडीमेड कपड़ों का काम करता है। उसके पिता समी उल्ला पावर हाउस के रिटायर्ड इंजीनियर हैं जबकि अशरफ के पिता असलम एक निजी कंपनी में इंजीनियर थे। अतीक वर्ष 2011 में वाहन चोरी में जेल भी जा चुका है। कर्नलगंज के दारोगा ने भी रायपुरवा थाने पहुंचकर चारों बदमाशों से पूछताछ की। पुलिस ने इनका डोजियर भी बनाया है, जिसमें पूरे परिवार का ब्योरा दर्ज किया गया है। जेल जाते वक्त आरोपी खुद को झूठा फंसाए जाने का आरोप लगाते रहे।