कानपुर। सीएसजेएमयू से संबंद्ध कॉलेजों में मंगलवार को एमकॉम और बीकॉम (व्यक्तिगत) का वायवा स्थगित होने से गुस्साए छात्रों ने जमकर बवाल किया। डीबीएस डिग्री कॉलेज में गुस्साए छात्रों ने कॉलेज परिसर में तोड़फोड़ की। पीएसी के जवानों ने उन्हें कॉलेज से खदेड़ा। बिधनू में मुलायम सिंह डिग्री कॉलेज में भी वायवा स्थगित होने पर एमकॉम प्राइवेट के छात्रों ने छह घंटे उपद्रव किया। छात्रों ने कालेज प्रबंधन पर अतिरिक्त फीस वसूली का आरोप लगाते हुए कॉलेज परिसर में पथराव कर कुर्सी और मेजों में आग लगा दी। छात्रों ने कक्षाओं में लगे कूलर पलट दिए। दरवाजों के शीशे तोड़ डाले। छात्रों का गुस्सा देख शिक्षक और कर्मचारी मौके से खिसक लिए। बिधनू पुलिस के पहुंचते ही उपद्रवी छात्र भाग निकले।
मंगलवार को डीबीएस कॉलेज में एमएड की प्रवेश परीक्षा, एमकॉम, बीकॉम के प्राइवेट छात्रों का वायवा था। इस दौरान कड़ी धूप और कॉलेज में पेयजल तक की व्यवस्था न होने से नाराज छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया छात्रों का गुस्सा देखकर परीक्षकों ने विवि के अधिकारियों से बात की और वायवा स्थगित कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही छात्रों का गुस्सा और बढ़ गया। वे शिक्षक और कॉलेज कर्मियों को धकियाते हुए प्राचार्य दफ्तर तक पहुंच गए। कॉलेज के दरवाजे और खिड़कियां तोड़ने लगे। कॉलेज में मौजूद पीएसी ने किसी तरह उन पर काबू पाया। प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया एक ही दिन में दो परीक्षा कराने के लिए कॉलेज के पास व्यवस्था नहीं है। इसकी जानकारी विवि को दे दी थी।
बिधनू सतबरी में मुलायम सिंह डिग्री कॉलेज में एमकॉम के छात्र दीपक, सोनीश और प्रशांत ने आरोप लगाया कि सुबह जब वह वायवा देने पहुंचे तो शिक्षकों ने सभी छात्रों से 300 से 800 रुपए अतिरिक्त फीस मांगी। कारण पूछने पर उन्होंने बताया कि इससे अच्छे नंबर मिलेंगे। पंखा और कूलर की भी व्यवस्था करनी है। गुस्साए छात्र नारेबाजी करने लगे। विरोध देख छात्रों की फीस वापस की जाने लगी। छात्रों को एक घंटे बाद जैसे ही वायवा स्थगित होने की सूचना मिली तो वे उपद्रव करने लगे। उन्होंने कालेज में लगे पेड़ की सूखी लकडि़यां तोड़कर आग लगा दी। आग में कुर्सी और मेज पलट दिए। कक्षाओं में लगे कूलर पलट दिए। कमरों के खिड़की और दरवाजे के शीशे तोड़ दिए। छात्रों ने बताया कुल 249 छात्रों में आधे लखनऊ से आए थे। अधिकतर छात्र शाम को ही शहर आ गए थे। होटलों में रुके थे। पहले अतिरिक्त पैसा मांगने फिर परीक्षा स्थगित होने पर गुस्सा जायज था।
-------------------------------
कोट::::::::::::::::
छात्रों की सुविधा और अच्छे नंबर के लिए ही पैसे मांगे गए। विरोध पर वापस कर दिया गया। सुबह डीबीएस कॉलेज में उपद्रव की सूचना पाकर परीक्षकों ने आने से इनकार कर दिया। इसलिए बायबा स्थगित करना पड़ा। इसमें कॉलेज की क्या गलती है। - मोहर सिंह यादव - प्राचार्य
डीबीएस कॉलेज का वायवा छात्रों के बवाल के कारण स्थगित किया गया है। कॉलेज ने पहले दो परीक्षाएं एक साथ कराने ने मना किया था पर बाद में अपनी सहमति भेज दी थी। इसलिए प्रवेश परीक्षा और वायवा दोनों कराये गये। कुछ परीक्षार्थियों के वायवा हो गये हैं। बाकी की डेट बाद में तय की जाएगी। मुलायम सिंह कालेज ने वायवा स्थगित करने की कोई भी सूचना विश्वविद्यालय को नहीं दी है।
सय्यद वकार हुसैन-कुलसचिव