संतोष सिंह
कानपुर। प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के कारण आगामी एक जून से प्रस्तावित जाति आधारित जनगणना शुरू होने पर ही सवालिया निशान लग गए हैं। कारण, यह है कि नगर निगम, सीडीओ कार्यालय और कलेक्ट्रेट से जनगणना 2011-12 की प्रतियां ही गायब हो गई हैं। पिछले दो हफ्ते से इन प्रतियों को हर जगह तलाशने के बाद जिला प्रशासन, नगर निगम और सीडीओ दफ्तर ने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं। सामने कोई रास्ता न देखते हुए जिला प्रशासन ने सोमवार को जनगणना निदेशालय से आंकड़े भेजने को कहा है।
जनवरी 2011 से जनवरी 2012 के बीच जिले की जनगणना कराई गई। इस आधार पर जिले की कुल आबादी 45 लाख आंकी गई। इन आंकड़ों की तीन प्रतियां बनाकर नगर निगम, जिला प्रशासन और सीडीओ कार्यालय में भेजी गईं। एक जून से प्रस्तावित जाति आधारित जनगणना कार्यक्रम की तैयारी का दौर शुरू होेने पर जब इन प्रतियों को ढूंढने का काम शुरू हुआ तो ये नहीं मिली ही नहीं। सूत्रों ने बताया कि बिना इन आंकड़ों के जाति आधारित जनगणना को शुरू कर पाना मुश्किल है। क्योंकि आंकड़ों से ही क्षेत्र और जनसंख्या का आकलन किया जाता है। इसकी जानकारी नगर निगम और जिला प्रशासन के बड़े अफसरों को दी जा चुकी है। यह मामला जिलाधिकारी एमपी अग्रवाल के संज्ञान में लाया गया है। उधर, जनगणना के आंकड़ों के साथ इस काम में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची भी नहीं मिल रही है। जनगणना के आंकड़े प्रतियों में बने थे। इसे कंप्यूटर में सुरक्षित नहीं रखा गया है। अब जिला प्रशासन, नगर निगम और सीडीओ दफ्तर के अधिकारी एक-दूसरे पर प्रतियां सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी बताकर अपना पल्ला झाड़े रहे हैं।
कोट्स::::::::::
जनगणना के आंकड़े नहीं मिल पाए हैं। ज्यादातर विभागों ने हाथ खड़े कर दिए हैं। बिना जनगणना के आंकड़ों के जाति आधारित जनगणना कर पाना मुश्किल होगा। इस मामले को डीएम के संज्ञान में लाकर जिलाधिकारी के संज्ञान में लाया जाएगा।
अतुल मिश्रा, परियोजना अधिकारी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए)
जनगणना के आंकड़े जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी के पास मिलते हैं। जिला प्रशासन के पास कर्मचारियों की सूची रहती है, आंकड़े नहीं।
एसपी सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व
जनगणना के आंकड़े निदेशालय से आएंगे, इसकी सूचना आ गई है। एक जून से प्रस्तावित जनगणना नए सिरे से होनी है। जनगणना के आंकड़े सीडीओ कार्यालय में रहते हैं।
योगेंद्र कुमार, एसीएम प्रथम (जनगणना प्रभारी)