कानपुर। सैयद नगर कल्याणपुर में आठवीं की छात्रा स्वाती ने मंगलवार को अपनी जान दे दी। माता-पिता का आरोप है कि पड़ोसी शोहदे से ऊबकर बेटी ने यह मौत को गले लगाया है। जब पुलिस पहुंची तो शव को फांसी से उतारा जा चुका था। मौत कैसे हुई, यह जानने के लिए बुधवार को पोस्टमार्टम होगा। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
सैयद नगर निवासी अशोक कुमार कुशवाहा आरटीओ दफ्तर के पास चाय का ठेला लगाते हैं। परिवार में पत्नी रागिनी और चार बच्चे हैं। इनकी बड़ी बेटी स्वाती (13) क्षेत्र केही राम सैनी स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा थी। रागिनी ने बताया कि वह रात में सब्जी लेने के लिए चौराहे तक गई थी। लौटी तो बेटा वैभव (7) बाहर बैठा था और बच्चे खेल रहे थे। स्वाती के बारे में पूछने पर वैभव ने बताया कि वह कापी लेने अंदर गई थी। तब से दरवाजा बंद है। दरवाजा खटखटाने पर कोई आहट न मिलने से वह घबरा गई। पड़ोसी जुट गए। थोड़ी ही देर में पति भी आ गए। दरवाजा तोड़ा गया तो बेटी जंगले में दुपट्टा बांधकर फांसी लगा ली थी। डाक्टर को दिखाने के लिए उतारा गया लेकिन नब्ज थम चुकी थी। रागिनी आरोप लगाया कि उनकी खुन्नस जेठानी अंजू से है। उनके बेटे सुमित के पास पड़ोस में रहने वाला हनी आता है। जेठानी के परिवार के कहने पर हनी उनकी बेटी को छह महीने से परेशान कर रहा है। कभी मोबाइल नंबर लिखकर पर्ची घर में फेंकता है तो कभी अश्लील फब्दियां कसता था। हनी मोबाइल पर अश्लील मैसेज भी भेजता है। उन्होंने पति को यह सब बात इसलिए नहीं बताई कि वह रात में थके हारे आते हैं, बवाल हो जाएगा। उधर हनी के परिजनों का कहना है कि लड़की की जीभ नहीं निकली थी। शरीर भी नीला नहीं पड़ा। ऐसे में उन्हें तो परिवार पर ही शक है। उनके हनी को जबरन फंसाया जा रहा है। कल्याणपुर थानाप्रभारी ने बताया कि हनी पर किशोरी से छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। हनी से पूछताछ की जा रही है।
--
शोहदे पहले भी ले चुके हैं जान:
-कल्याणपुर के सैयदनगर इलाके में बलात्कार के बाद नीलम शुक्ला ने आग लगाकर जान दी।
-घाटमपुर के परौली गांव में बलात्कार के बाद दलित छात्रा वंदना ने आग लगाकर जान दी।
-चांदनी नर्सिगिं होम में दलित छात्रा कविता के साथ बलात्कार हुआ बाद में उसकी संदिग्ध मौत हो गई।
-कल्याणपुर के बाजार से सरस्वती को शोहदों ने अगवा किया। कार्रवाई न होने पर पिता ने डीआईजी आफिस में आग लगाई।
-कोहना थाना क्षेत्र में गंगा बैराज के पास छात्रा आकांक्षा को शोहदों ने बाइक से टक्कर मारकर गिरा दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
-साढ़ थानाक्षेत्र में तीन माह से लापता प्रीती की नहर में मिली थी लाश। शोहदों ने किया था अगवा।
-साढ़ थानाक्षेत्र में प्रीती की चचेरी बहन स्वाती भी तीन माह से थी अगवा।
कानपुर। सैयद नगर कल्याणपुर में आठवीं की छात्रा स्वाती ने मंगलवार को अपनी जान दे दी। माता-पिता का आरोप है कि पड़ोसी शोहदे से ऊबकर बेटी ने यह मौत को गले लगाया है। जब पुलिस पहुंची तो शव को फांसी से उतारा जा चुका था। मौत कैसे हुई, यह जानने के लिए बुधवार को पोस्टमार्टम होगा। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
सैयद नगर निवासी अशोक कुमार कुशवाहा आरटीओ दफ्तर के पास चाय का ठेला लगाते हैं। परिवार में पत्नी रागिनी और चार बच्चे हैं। इनकी बड़ी बेटी स्वाती (13) क्षेत्र केही राम सैनी स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा थी। रागिनी ने बताया कि वह रात में सब्जी लेने के लिए चौराहे तक गई थी। लौटी तो बेटा वैभव (7) बाहर बैठा था और बच्चे खेल रहे थे। स्वाती के बारे में पूछने पर वैभव ने बताया कि वह कापी लेने अंदर गई थी। तब से दरवाजा बंद है। दरवाजा खटखटाने पर कोई आहट न मिलने से वह घबरा गई। पड़ोसी जुट गए। थोड़ी ही देर में पति भी आ गए। दरवाजा तोड़ा गया तो बेटी जंगले में दुपट्टा बांधकर फांसी लगा ली थी। डाक्टर को दिखाने के लिए उतारा गया लेकिन नब्ज थम चुकी थी। रागिनी आरोप लगाया कि उनकी खुन्नस जेठानी अंजू से है। उनके बेटे सुमित के पास पड़ोस में रहने वाला हनी आता है। जेठानी के परिवार के कहने पर हनी उनकी बेटी को छह महीने से परेशान कर रहा है। कभी मोबाइल नंबर लिखकर पर्ची घर में फेंकता है तो कभी अश्लील फब्दियां कसता था। हनी मोबाइल पर अश्लील मैसेज भी भेजता है। उन्होंने पति को यह सब बात इसलिए नहीं बताई कि वह रात में थके हारे आते हैं, बवाल हो जाएगा। उधर हनी के परिजनों का कहना है कि लड़की की जीभ नहीं निकली थी। शरीर भी नीला नहीं पड़ा। ऐसे में उन्हें तो परिवार पर ही शक है। उनके हनी को जबरन फंसाया जा रहा है। कल्याणपुर थानाप्रभारी ने बताया कि हनी पर किशोरी से छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। हनी से पूछताछ की जा रही है।
--
शोहदे पहले भी ले चुके हैं जान:
-कल्याणपुर के सैयदनगर इलाके में बलात्कार के बाद नीलम शुक्ला ने आग लगाकर जान दी।
-घाटमपुर के परौली गांव में बलात्कार के बाद दलित छात्रा वंदना ने आग लगाकर जान दी।
-चांदनी नर्सिगिं होम में दलित छात्रा कविता के साथ बलात्कार हुआ बाद में उसकी संदिग्ध मौत हो गई।
-कल्याणपुर के बाजार से सरस्वती को शोहदों ने अगवा किया। कार्रवाई न होने पर पिता ने डीआईजी आफिस में आग लगाई।
-कोहना थाना क्षेत्र में गंगा बैराज के पास छात्रा आकांक्षा को शोहदों ने बाइक से टक्कर मारकर गिरा दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
-साढ़ थानाक्षेत्र में तीन माह से लापता प्रीती की नहर में मिली थी लाश। शोहदों ने किया था अगवा।
-साढ़ थानाक्षेत्र में प्रीती की चचेरी बहन स्वाती भी तीन माह से थी अगवा।