राम महेश मिश्र
कानपुर। जाम से जूझ रहे शहरवासियों के लिए खुशखबरी। शहर के सबसे व्यस्त क्षेत्र फूलबाग से पीपीएन मार्केट (बिजलीघर) तक फ्लाईओवर को शासन की मंजूरी मिल गई है। 28 मई से शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र में इसका बजट भी पेश हो जाएगा। सपा विधायक इरफान सोलंकी ने मंगलवार को यह दावा किया। पुल बन जाने पर मरे कंपनी से चुन्नीगंज की दूरी सिर्फ 10 मिनट में तय की जा सकेगी। अब जाम की वजह से करीब 3.50 किमी की यह दूरी तय करने में आधा घंटा तक लग जाता है।
इस पुल को बनाने के लिए सेतु निर्माण निगम और लोक निर्माण विभाग के अफसरों ने इरफान सोलंकी के साथ स्थलीय निरीक्षण भी किया। इरफान का यह भी दावा है कि चार महीने में काम शुरू हो जाएगा। यह शहर का सबसे लंबा-चौड़ा फ्लाईओवर होगा। उन्होंने जिलाधिकारी एमपी अग्रवाल से भी मुलाकात की।
ऐसा होगा पुल
लंबाई ------------------- 2.34 किमी.
चौड़ाई-------------------------------- 9.8 मीटर
लागत--------------------------------- 423 करोड़
दोनों ओर सर्विस लेन--------------------- 20-20 फीट
----------------------------------------------
डिजाइन:फूलबाग चौराहे से उठकर मेघदूत तिराहा, मीरा इन तिराहा, बड़ाचौराहा, कारसेट (परेड) चौराहे से ऊपर होते हुए पीपीएन मार्केट के सामने उतरेगा। यह उर्सला इमरजेंसी और बड़े चौराहे पर बने पुलों के ऊपर से निकलेगा।
----------
फायदे
---------
- रावतपुर की ओर से आने वाला ट्रैफिक जो कैंट या फूलबाग जाता है। पुल बनने के बाद लालइमली से आगे बिजलीघर के सामने से फ्लाईओवर पर चढ़कर फूलबाग में उतरेगा। इससे जाम से निजात मिलेगी
- लालइमली से फूलबाग के बीच दो बड़े चौराहे और दो तिराहे हैं। लोड पड़ने से वाहन रुकते हैं। इस कारण समय अधिक लगता है।
- फ्लाईओवर की दोनों सर्विस लेन पर आधा लोड होने से कचहरी, शिवाला, मेस्टन रोड, सिविल लाइंस जाने वाले वाहन फर्राटा भरते निकलेंगे।
- बड़े चौराहे, लालइमली सहित तीन मार्गों पर लागू वनवे व्यवस्था खत्म होने से लोगों को एक-दो किमी. का अतिरिक्त चक्कर भी नहीं लगाना पड़ेगा।