कानपुर। डीएसओ दफ्तर की टीम ने सोमवार को रसोई गैस की रीफिलिंग पकड़ी। मौके से दो घरेलू, आठ छोटे सिलेंडर और रीफिलिंग उपकरण बरामद किए गए हैं। हमेशा की तरह इस बार भी धंधेबाज टीम को चकमा देकर भाग निकले। अभी तक के छापों में एक भी धंधेबाज न पकड़े जाने से मिलीभगत की आशंका जताई जा रही है।
एडीएम आपूर्ति डा. रमाशंकर मौर्य ने एआरओ प्रभाकर देव, सुनील कुमार, संजय कुमार और विमल कुमार की टीम बनाकर रीफिलिंग का धंधा पकड़ने के लिए भेजी। टीम ने दोपहर में काली मठिया शास्त्री नगर में छापा मारा। टीम के पहुंचते ही संचालक बउआ लाल भाग गया। टीम ने मौके से एक इंडेन, एक बीपीसी का घरेलू सिलेंडर, आठ छोटे सिलेंडर, दो-दो किलो बांट-तराजू और रीफिलिंग उपकरण बरामद किए। धंधेबाज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए जिलाधिकारी से अनुमति मांगी गई है।