कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी कानपुर समेत प्रदेश के 12 राज्य विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध 1100 से ज्यादा बीएड कॉलेजों की खाली 87 हजार सीटें भरने के लिए मंगलवार को ऑनलाइन काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यह काउंसलिंग 5 से 10 अक्तूबर के बीच होगी। इसके लिए कानपुर यूनिवर्सिटी समेत प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों को काउंसलिंग केंद्र बनाया गया है। इसका विस्तृत शेड्यूल जल्द ही वेबसाइट upbed.nic.in पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। जो अभ्यर्थी काउंसलिंग कराएंगे, उन्हें 15 अक्तूबर तक एडमिशन लेना है। कानपुर यूनिवर्सिटी और उससे संबद्ध कॉलेजों की नौ हजार सीटें खाली हैं। लखनऊ यूनिवर्सिटी से संबद्ध शहर के रजत गर्ल्स डिग्री कॉलेज की तमाम सीटें खाली पड़ी हैं। सबसे ज्यादा सीटें मेरठ और आगरा यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों की खाली हैं। जौनपुर, फैजाबाद, बरेली, वाराणसी (संपूर्णानंद, काशी विद्यापीठ), झांसी यूनिवर्सिटी की भी तमाम सीटें खाली हैं।
ये है काउंसलिंग शेड्यूल
5 अक्तूबर: 170001-190000 रैंक तक अभ्यर्थी काउंसलिंग कराएंगे।
7 अक्तूबर: 190001-214103 रैंक तक के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी।
9 अक्तूबर: 1 से लेकर 110000 रैंक तक के छूटे अभ्यर्थी काउंसलिंग कराएंगे।
10 अक्तूबर: 110001-214103 रैंक तक के छूटे अभ्यर्थी काउंसलिंग करा सकेंगे।
फीस तय
बीएड काउंसलिंग कराने वाले सामान्य, ओबीसी स्टूडेंट्स को 500 रुपये काउंसलिंग फीस और 51250 रुपये एडमिशन फीस का डिमांड ड्राफ्ट बनवाकर आएंगे, जो कि वित्त अधिकारी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के नाम देय होगा। एससी, एसटी स्टूडेंट्स को 500 रुपये काउंसलिंग और 5000 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट देना होगा। सालाना दो लाख रुपये की आमदनी से जुड़े एससी, एसटी स्टूडेंट्स की एडमिशन फीस माफ रहती है। इसकी प्रतिपूर्ति समाज कल्याण विभाग से की जाती है।
एडमिशन का अंतिम मौका
बीएड के एक वर्षीय पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने का यह अंतिम मौका है। नेशनल काउंसिल फार टीचर एजूकेशन (एनसीटीई) ने शैक्षिक सत्र 2015-16 शून्य कर दिया है। सत्र 2016-17 से बीएड की पढ़ाई दो साल की हो जाएगी। इसकी नियमावली 30 नवंबर 2014 तक जारी हो जाएगी। इस बार एडमिशन का अंतिम मौका दिया गया है।
एलएटी ग्रेड की भर्ती में बीएड मान्य
बीएड डिग्रीधारकों को भले ही प्राथमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापकों की नियुक्ति में मौका नहीं मिला है लेकिन एलटी ग्रेट (इंटर कॉलेजों में सहायक अध्यापक) के लिए बीएड की डिग्री मान्य कर दी गई है। यूपी में ही करीब 25000 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति का विज्ञापन निकल चुका है। कानपुर नगर में महिला और पुरुष संवर्ग के 371 पदों पर नियुक्ति होनी है।
बैंकों की छुट्टी फेल करेगी काउंसलिंग
बीएड काउंसलिंग का शेड्यूल जारी करके काउंसलिंग, ट्यूशन और सिक्योरिटी फीस का डिमांड ड्राफ्ट मांग लिया गया है लेकिन बैंक की छुट्टियों का ख्याल नहीं रखा गया है। 2 अक्तूबर को गांधी जयंती, 3 अक्तूबर को दशहरा, 4 अक्तूबर को शनिवार (हाफ डे) और 5 अक्तूबर को संडे है। 6 अक्तूबर को बकरीद पड़ रही है। यानी 2 से लेकर 6 अक्तूबर के बीच डिमांड ड्राफ्ट बनवा पाना मुश्किल है।
कोट
सुप्रीम कोर्ट ने 10 अक्तूबर तक काउंसलिंग कराने का आदेश दिया था। इसी का अनुपालन कराया जा रहा है। शेड्यूल जारी किया जा चुका है। अब अभ्यर्थियों को काउंसलिंग कराकर बीएड कॉलेजों में एडमिशन लेना है।
पीएन प्रसाद, डिप्टी रजिस्ट्रार झांसी यूनिवर्सिटी
शहर के कॉलेज, जहां इतनी सीटें खाली
कॉलेज निर्धारित सीटें खाली सीटें
मोहिनी बी मनवानी गर्ल्स कॉलेज आवास विकास 300 238
सेठ गगनदास स्मृति समिति गर्ल्स कॉलेज रतनलाल नगर 100 96
अभिनव सेवा संस्थान, सर्वोदय नगर 200 79
महिला महाविद्यालय, किदवई नगर 250 115
भगवंती एजूकेशन सेंटर, बिठूर रोड 100 63
राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज कल्याणपुर 100 36
सरस्वती महिला महाविद्यालय, विजय नगर 100 25
श्री शक्ति डिग्री कॉलेज घाटमपुर 100 71
जगवंत सिंह भदौरिया डिग्री कॉलेज सरसौल 100 81
सरला द्विवेदी डिग्री कॉलेज 100 84
दर्शन सिंह स्मृति महाविद्यालय 100 84
डॉ. वीरेंद्र स्वरूप किदवई नगर 200 137
खालसा डिग्री कॉलेज उन्नाव 100 53
कंचन सिंह भूली देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज 200 188
केएलएस कॉलेज, रनिया 100 81
पंडित कुंदन लाल शुक्ला महाविद्यालय 100 88
बृहस्पति डिग्री कॉलेज किदवई नगर 100 49
आक्सफोर्ड बीएड कॉलेज श्याम नगर 100 49
गोविंद रानी पटेल अरौल 100 80
एएनडी कॉलेज (अनुदानित) 120 5
शिव लोक साधना महाविद्यालय 100 72
शहीद भगत सिंह डिग्री कॉलेज 100 84
एसजे महाविद्यालय 50 23
श्री बाबा आनंदेश्वर महाविद्यालय 100 82
डीएवी, डीबीएस की सीटें भी खाली हैं।
कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी कानपुर समेत प्रदेश के 12 राज्य विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध 1100 से ज्यादा बीएड कॉलेजों की खाली 87 हजार सीटें भरने के लिए मंगलवार को ऑनलाइन काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यह काउंसलिंग 5 से 10 अक्तूबर के बीच होगी। इसके लिए कानपुर यूनिवर्सिटी समेत प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों को काउंसलिंग केंद्र बनाया गया है। इसका विस्तृत शेड्यूल जल्द ही वेबसाइट upbed.nic.in पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। जो अभ्यर्थी काउंसलिंग कराएंगे, उन्हें 15 अक्तूबर तक एडमिशन लेना है। कानपुर यूनिवर्सिटी और उससे संबद्ध कॉलेजों की नौ हजार सीटें खाली हैं। लखनऊ यूनिवर्सिटी से संबद्ध शहर के रजत गर्ल्स डिग्री कॉलेज की तमाम सीटें खाली पड़ी हैं। सबसे ज्यादा सीटें मेरठ और आगरा यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों की खाली हैं। जौनपुर, फैजाबाद, बरेली, वाराणसी (संपूर्णानंद, काशी विद्यापीठ), झांसी यूनिवर्सिटी की भी तमाम सीटें खाली हैं।
ये है काउंसलिंग शेड्यूल
5 अक्तूबर: 170001-190000 रैंक तक अभ्यर्थी काउंसलिंग कराएंगे।
7 अक्तूबर: 190001-214103 रैंक तक के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी।
9 अक्तूबर: 1 से लेकर 110000 रैंक तक के छूटे अभ्यर्थी काउंसलिंग कराएंगे।
10 अक्तूबर: 110001-214103 रैंक तक के छूटे अभ्यर्थी काउंसलिंग करा सकेंगे।
फीस तय
बीएड काउंसलिंग कराने वाले सामान्य, ओबीसी स्टूडेंट्स को 500 रुपये काउंसलिंग फीस और 51250 रुपये एडमिशन फीस का डिमांड ड्राफ्ट बनवाकर आएंगे, जो कि वित्त अधिकारी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के नाम देय होगा। एससी, एसटी स्टूडेंट्स को 500 रुपये काउंसलिंग और 5000 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट देना होगा। सालाना दो लाख रुपये की आमदनी से जुड़े एससी, एसटी स्टूडेंट्स की एडमिशन फीस माफ रहती है। इसकी प्रतिपूर्ति समाज कल्याण विभाग से की जाती है।
एडमिशन का अंतिम मौका
बीएड के एक वर्षीय पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने का यह अंतिम मौका है। नेशनल काउंसिल फार टीचर एजूकेशन (एनसीटीई) ने शैक्षिक सत्र 2015-16 शून्य कर दिया है। सत्र 2016-17 से बीएड की पढ़ाई दो साल की हो जाएगी। इसकी नियमावली 30 नवंबर 2014 तक जारी हो जाएगी। इस बार एडमिशन का अंतिम मौका दिया गया है।
एलएटी ग्रेड की भर्ती में बीएड मान्य
बीएड डिग्रीधारकों को भले ही प्राथमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापकों की नियुक्ति में मौका नहीं मिला है लेकिन एलटी ग्रेट (इंटर कॉलेजों में सहायक अध्यापक) के लिए बीएड की डिग्री मान्य कर दी गई है। यूपी में ही करीब 25000 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति का विज्ञापन निकल चुका है। कानपुर नगर में महिला और पुरुष संवर्ग के 371 पदों पर नियुक्ति होनी है।
बैंकों की छुट्टी फेल करेगी काउंसलिंग
बीएड काउंसलिंग का शेड्यूल जारी करके काउंसलिंग, ट्यूशन और सिक्योरिटी फीस का डिमांड ड्राफ्ट मांग लिया गया है लेकिन बैंक की छुट्टियों का ख्याल नहीं रखा गया है। 2 अक्तूबर को गांधी जयंती, 3 अक्तूबर को दशहरा, 4 अक्तूबर को शनिवार (हाफ डे) और 5 अक्तूबर को संडे है। 6 अक्तूबर को बकरीद पड़ रही है। यानी 2 से लेकर 6 अक्तूबर के बीच डिमांड ड्राफ्ट बनवा पाना मुश्किल है।
कोट
सुप्रीम कोर्ट ने 10 अक्तूबर तक काउंसलिंग कराने का आदेश दिया था। इसी का अनुपालन कराया जा रहा है। शेड्यूल जारी किया जा चुका है। अब अभ्यर्थियों को काउंसलिंग कराकर बीएड कॉलेजों में एडमिशन लेना है।
पीएन प्रसाद, डिप्टी रजिस्ट्रार झांसी यूनिवर्सिटी
शहर के कॉलेज, जहां इतनी सीटें खाली
कॉलेज निर्धारित सीटें खाली सीटें
मोहिनी बी मनवानी गर्ल्स कॉलेज आवास विकास 300 238
सेठ गगनदास स्मृति समिति गर्ल्स कॉलेज रतनलाल नगर 100 96
अभिनव सेवा संस्थान, सर्वोदय नगर 200 79
महिला महाविद्यालय, किदवई नगर 250 115
भगवंती एजूकेशन सेंटर, बिठूर रोड 100 63
राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज कल्याणपुर 100 36
सरस्वती महिला महाविद्यालय, विजय नगर 100 25
श्री शक्ति डिग्री कॉलेज घाटमपुर 100 71
जगवंत सिंह भदौरिया डिग्री कॉलेज सरसौल 100 81
सरला द्विवेदी डिग्री कॉलेज 100 84
दर्शन सिंह स्मृति महाविद्यालय 100 84
डॉ. वीरेंद्र स्वरूप किदवई नगर 200 137
खालसा डिग्री कॉलेज उन्नाव 100 53
कंचन सिंह भूली देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज 200 188
केएलएस कॉलेज, रनिया 100 81
पंडित कुंदन लाल शुक्ला महाविद्यालय 100 88
बृहस्पति डिग्री कॉलेज किदवई नगर 100 49
आक्सफोर्ड बीएड कॉलेज श्याम नगर 100 49
गोविंद रानी पटेल अरौल 100 80
एएनडी कॉलेज (अनुदानित) 120 5
शिव लोक साधना महाविद्यालय 100 72
शहीद भगत सिंह डिग्री कॉलेज 100 84
एसजे महाविद्यालय 50 23
श्री बाबा आनंदेश्वर महाविद्यालय 100 82
डीएवी, डीबीएस की सीटें भी खाली हैं।