{"_id":"38-141602","slug":"Kanpur-141602-38","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u092f\u0942\u092a\u0940 \u0938\u0940\u092a\u0940\u090f\u092e\u091f\u0940 2013, \u0915\u093e\u0909\u0902\u0938\u0932\u093f\u0902\u0917 \u0915\u093e \u092b\u093e\u0907\u0928\u0932 \u0936\u0947\u0921\u094d\u092f\u0942\u0932 \u0924\u092f","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
यूपी सीपीएमटी 2013, काउंसलिंग का फाइनल शेड्यूल तय
Kanpur
Published by:
Updated Fri, 12 Jul 2013 05:31 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
कानपुर। यूपी कंबाइंड प्री मेडिकल टेस्ट (यूपी सीपीएमटी) 2013 की काउंसलिंग का फाइनल शेड्यूल जारी कर दिया गया है। काउंसलिंग 16 से शुरू होकर 24 जुलाई तक चलेगी। सबसे पहले शैक्षिक दस्तावेज, आय और जाति प्रमाण पत्रों का सत्यापन होगा फिर मेडिकल कॉलेज और उनकी सीटों का विकल्प लॉक कराया जाएगा। दूसरे दिन सीटों का अलाटमेंट होगा।
एमबीबीएस, बीडीएस बीएएमएस, बीयूएमएस और बीएचएमएस की सीटें भरने को लेकर प्रदेश में चार शहरों में काउंसलिंग सेंटर बनाए गए हैं। कानपुर, लखनऊ, इलाहाबाद और मेरठ में काउंसलिंग होनी है। सीपीएमटी के चेयरमैन एवं छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. अशोक कुमार ने बताया कि महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने शैक्षिक दस्तावेजों के सत्यापन, विकल्प लॉक करने और सीट अलाटमेंट का शेड्यूल एक साथ जारी किया है। 1-500 रैंक पाने वाले अभ्यर्थी 16, 17 जुलाई को बुलाए गए हैं। इन सभी के शैक्षिक दस्तावेज जांचे जाएंगे, फिर मेडिकल कॉलेज या उसकी सीटों का विकल्प लॉक कराया जाएगा। यह प्रक्रिया 18 जुलाई से शुरू होगी। कुलपति ने बताया कि काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल जल्द ही वेबसाइट www.upcpmt2013.in और www.updgme.in पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। एंट्रेंस टेस्ट में सफल अभ्यर्थियों का पूरा ब्योरा महानिदेशालय को उपलब्ध करा दिया गया है। कहा है कि रिजल्ट त्रुटि रहित है लेकिन कैटेगरी रैंक की किसी भी तरह की गड़बड़ी को काउंसलिंग के दौरान ठीक किया जा सकता है।
कानपुर। यूपी कंबाइंड प्री मेडिकल टेस्ट (यूपी सीपीएमटी) 2013 की काउंसलिंग का फाइनल शेड्यूल जारी कर दिया गया है। काउंसलिंग 16 से शुरू होकर 24 जुलाई तक चलेगी। सबसे पहले शैक्षिक दस्तावेज, आय और जाति प्रमाण पत्रों का सत्यापन होगा फिर मेडिकल कॉलेज और उनकी सीटों का विकल्प लॉक कराया जाएगा। दूसरे दिन सीटों का अलाटमेंट होगा।
एमबीबीएस, बीडीएस बीएएमएस, बीयूएमएस और बीएचएमएस की सीटें भरने को लेकर प्रदेश में चार शहरों में काउंसलिंग सेंटर बनाए गए हैं। कानपुर, लखनऊ, इलाहाबाद और मेरठ में काउंसलिंग होनी है। सीपीएमटी के चेयरमैन एवं छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. अशोक कुमार ने बताया कि महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने शैक्षिक दस्तावेजों के सत्यापन, विकल्प लॉक करने और सीट अलाटमेंट का शेड्यूल एक साथ जारी किया है। 1-500 रैंक पाने वाले अभ्यर्थी 16, 17 जुलाई को बुलाए गए हैं। इन सभी के शैक्षिक दस्तावेज जांचे जाएंगे, फिर मेडिकल कॉलेज या उसकी सीटों का विकल्प लॉक कराया जाएगा। यह प्रक्रिया 18 जुलाई से शुरू होगी। कुलपति ने बताया कि काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल जल्द ही वेबसाइट www.upcpmt2013.in और www.updgme.in पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। एंट्रेंस टेस्ट में सफल अभ्यर्थियों का पूरा ब्योरा महानिदेशालय को उपलब्ध करा दिया गया है। कहा है कि रिजल्ट त्रुटि रहित है लेकिन कैटेगरी रैंक की किसी भी तरह की गड़बड़ी को काउंसलिंग के दौरान ठीक किया जा सकता है।