{"_id":"38-141331","slug":"Kanpur-141331-38","type":"story","status":"publish","title_hn":" \u0915\u0932 \u0938\u0947 \u0938\u0940\u090f\u0938\u090f \u092e\u0947\u0902 \u0906\u090f\u0902\u0917\u0947 \u0938\u094d\u091f\u0942\u0921\u0947\u0902\u091f\u094d\u0938","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
कल से सीएसए में आएंगे स्टूडेंट्स
Kanpur
Published by:
Updated Wed, 10 Jul 2013 05:31 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने वाले अंडर ग्रेजुएट के स्टूडेंट्स 10, 11 जुलाई को रिपोर्ट करेंगे। विश्वविद्यालय परिसर में आकर शैक्षिक दस्तावेजों का सत्यापन कराएंगे। साथ ही फीस जमा करके एडमिशन लेंगे। इसके लिए अलग-अलग टीचर्स की ड्यूटी लगाई गई है। मीडिया प्रभारी डॉ. नौशाद खान ने बताया कि पीजी कोर्स में एडमिशन की काउंसलिंग 12,13 और 14 जुलाई को कराई जाएगी। यह काउंसलिंग कानपुर कृषि विश्वविद्यालय में होनी है।
कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने वाले अंडर ग्रेजुएट के स्टूडेंट्स 10, 11 जुलाई को रिपोर्ट करेंगे। विश्वविद्यालय परिसर में आकर शैक्षिक दस्तावेजों का सत्यापन कराएंगे। साथ ही फीस जमा करके एडमिशन लेंगे। इसके लिए अलग-अलग टीचर्स की ड्यूटी लगाई गई है। मीडिया प्रभारी डॉ. नौशाद खान ने बताया कि पीजी कोर्स में एडमिशन की काउंसलिंग 12,13 और 14 जुलाई को कराई जाएगी। यह काउंसलिंग कानपुर कृषि विश्वविद्यालय में होनी है।