{"_id":"38-141316","slug":"Kanpur-141316-38","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0936\u093e\u092e \u0915\u094b \u0936\u0941\u0930\u0942 \u0939\u0941\u0908 \u0938\u0941\u092c\u0939 \u0915\u0940 \u0915\u093e\u0909\u0902\u0938\u0932\u093f\u0902\u0917","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
शाम को शुरू हुई सुबह की काउंसलिंग
Kanpur
Published by:
Updated Wed, 10 Jul 2013 05:31 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
कानपुर। साफ्टवेयर में तकनीकी खराबी के चलते सोमवार से शुरू हुई इंजीनियरिंग कॉलेजों मेें एडमिशन की पहले चरण की काउंसलिंग ने अभ्यर्थियों को रुला दिया। सुबह 10 बजे की काउंसलिंग शाम पांच बजे शुरू हो सकी, जिसको लेकर अभ्यर्थियों ने हंगामा किया। नारेबाजी करके गौतम बुद्ध प्राविधिक विश्वविद्यालय (जीबीटीयू) के खिलाफ नारेबाजी की। यह काउंसलिंग देर रात तक चलती रही। हालांकि पहले दिन की काउंसलिंग को लेकर अभ्यर्थियों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया है। कानपुर नगर में 3000 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने उपस्थिति दर्ज कराई है। शैक्षिक दस्तावेजों का सत्यापन कराकर कॉलेज, उनकी सीटों को विकल्प लॉक करने का दावा किया है।
प्रदेश के सरकारी, गैर सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन की काउंसलिंग सोमवार से शुरू हुई है। पहले दिन स्टेट एंट्रेंस टेस्ट (एसईई) 2013 में सफल बीटेक के 10 हजार रैंक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया। काउंसलिंग को लेकर शहर में नौ सेंटर बनाए गए, जहां पहुंचकर अभ्यर्थियोें ने शैक्षिक दस्तावेज, आय एवं जाति प्रमाण पत्र का सत्यापन कराया, फिर 500 रुपये फीस जमा करके सीटों का विकल्प लॉक करने का लॉगिन आईडी, गोपनीय पासवर्ड प्राप्त किया है। ये सभी 24 घंटे के अंदर इंजीनियरिंग कॉलेज, सीटों का विकल्प लॉक कर सकते हैं। इंटरनेट की मदद से सीटों का विकल्प लॉक करने वाले अभ्यर्थियों को 90 मिनट का समय दिया गया है। इस दौरान वह कितने भी विकल्प लॉक कर सकते हैं। रैंक के हिसाब से जिस कॉलेज में सीट होगी, उसका अलाटमेंट लेटर जारी कर दिया जाएगा। एमपीईसी के डायरेक्टर प्रो. एसके अवस्थी ने बताया कि अलाटमेंट लेटर 23 जुलाई को जारी किया जाना है। जिन स्टूडेंट को सीट मिलेगी, उन्हें सीट कंफर्म कराने के लिए 10 रुपये फीस जमा करनी होगी। यह फीस रिफंड होगी।
ये रहे काउंसलिंग सेंटर
एक्सिस कॉलेज, पीएसआईटी, एमपीईसी, केआईटी, नारायणा, केजीईसी, रामा, अपोलो, प्रभात इंजीनियरिंग कॉलेज।
कानपुर। साफ्टवेयर में तकनीकी खराबी के चलते सोमवार से शुरू हुई इंजीनियरिंग कॉलेजों मेें एडमिशन की पहले चरण की काउंसलिंग ने अभ्यर्थियों को रुला दिया। सुबह 10 बजे की काउंसलिंग शाम पांच बजे शुरू हो सकी, जिसको लेकर अभ्यर्थियों ने हंगामा किया। नारेबाजी करके गौतम बुद्ध प्राविधिक विश्वविद्यालय (जीबीटीयू) के खिलाफ नारेबाजी की। यह काउंसलिंग देर रात तक चलती रही। हालांकि पहले दिन की काउंसलिंग को लेकर अभ्यर्थियों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया है। कानपुर नगर में 3000 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने उपस्थिति दर्ज कराई है। शैक्षिक दस्तावेजों का सत्यापन कराकर कॉलेज, उनकी सीटों को विकल्प लॉक करने का दावा किया है।
प्रदेश के सरकारी, गैर सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन की काउंसलिंग सोमवार से शुरू हुई है। पहले दिन स्टेट एंट्रेंस टेस्ट (एसईई) 2013 में सफल बीटेक के 10 हजार रैंक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया। काउंसलिंग को लेकर शहर में नौ सेंटर बनाए गए, जहां पहुंचकर अभ्यर्थियोें ने शैक्षिक दस्तावेज, आय एवं जाति प्रमाण पत्र का सत्यापन कराया, फिर 500 रुपये फीस जमा करके सीटों का विकल्प लॉक करने का लॉगिन आईडी, गोपनीय पासवर्ड प्राप्त किया है। ये सभी 24 घंटे के अंदर इंजीनियरिंग कॉलेज, सीटों का विकल्प लॉक कर सकते हैं। इंटरनेट की मदद से सीटों का विकल्प लॉक करने वाले अभ्यर्थियों को 90 मिनट का समय दिया गया है। इस दौरान वह कितने भी विकल्प लॉक कर सकते हैं। रैंक के हिसाब से जिस कॉलेज में सीट होगी, उसका अलाटमेंट लेटर जारी कर दिया जाएगा। एमपीईसी के डायरेक्टर प्रो. एसके अवस्थी ने बताया कि अलाटमेंट लेटर 23 जुलाई को जारी किया जाना है। जिन स्टूडेंट को सीट मिलेगी, उन्हें सीट कंफर्म कराने के लिए 10 रुपये फीस जमा करनी होगी। यह फीस रिफंड होगी।
ये रहे काउंसलिंग सेंटर
एक्सिस कॉलेज, पीएसआईटी, एमपीईसी, केआईटी, नारायणा, केजीईसी, रामा, अपोलो, प्रभात इंजीनियरिंग कॉलेज।