कानपुर। बीएनडी कॉलेज ने सोमवार को एडमिशन की पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। बीकॉम और बीएससी फर्स्ट की मेरिट लिस्ट नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है। प्रिंसिपल डॉ. विवेक द्विवेदी और एडमिशन कोआर्डिनेटर डॉ. एके अग्निहोत्री ने बताया कि जिन स्टूडेंट्स का नाम मेरिट में है, वह 13 जुलाई तक फीस जमा कर एडमिशन ले सकते हैं। 15 जुलाई को एडमिशन की दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बार सामान्य कटऑफ हाई रही है। इंटरमीडिएट की परीक्षा फर्स्ट डिवीजन पास करने वाले स्टूडेंट्स को ही एडमिशन मिल सका है।
बीकॉम
सामान्य 91.2-72.2 फीसदी
ओबीसी 90-64.2 फीसदी
एससी, एसटी, विकलांग- सभी जमा फार्म
बीएससी मैथ
सामान्य 94.6-85.2 फीसदी
ओबीसी 88-78.4 फीसदी
एससी 76-61.4 फीसदी
एसटी, विकलांग- सभी जमा फार्म
बीएससी बायोलॉजी
सामान्य 92.6-71.4 फीसदी
एससी, एसटी, ओबीसी, विकलांग- सभी जमा फार्म
बीएससी कंप्यूटर
सामान्य 91.8-76 फीसदी
ओबीसी, एससी, एसटी, विकलांग- सभी जमा फार्म
बीएससी फिजिकल एजूकेशन
सभी जमा फार्म
कानपुर। बीएनडी कॉलेज ने सोमवार को एडमिशन की पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। बीकॉम और बीएससी फर्स्ट की मेरिट लिस्ट नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है। प्रिंसिपल डॉ. विवेक द्विवेदी और एडमिशन कोआर्डिनेटर डॉ. एके अग्निहोत्री ने बताया कि जिन स्टूडेंट्स का नाम मेरिट में है, वह 13 जुलाई तक फीस जमा कर एडमिशन ले सकते हैं। 15 जुलाई को एडमिशन की दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बार सामान्य कटऑफ हाई रही है। इंटरमीडिएट की परीक्षा फर्स्ट डिवीजन पास करने वाले स्टूडेंट्स को ही एडमिशन मिल सका है।
बीकॉम
सामान्य 91.2-72.2 फीसदी
ओबीसी 90-64.2 फीसदी
एससी, एसटी, विकलांग- सभी जमा फार्म
बीएससी मैथ
सामान्य 94.6-85.2 फीसदी
ओबीसी 88-78.4 फीसदी
एससी 76-61.4 फीसदी
एसटी, विकलांग- सभी जमा फार्म
बीएससी बायोलॉजी
सामान्य 92.6-71.4 फीसदी
एससी, एसटी, ओबीसी, विकलांग- सभी जमा फार्म
बीएससी कंप्यूटर
सामान्य 91.8-76 फीसदी
ओबीसी, एससी, एसटी, विकलांग- सभी जमा फार्म
बीएससी फिजिकल एजूकेशन
सभी जमा फार्म