{"_id":"38-101400","slug":"Kanpur-101400-38","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0915\u0947\u0938\u0940\u090f \u090f\u0915\u093e\u0926\u0936 \u0915\u0940 76 \u0930\u0928 \u0938\u0947 \u091c\u0940\u0924","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
केसीए एकादश की 76 रन से जीत
Kanpur
Updated Mon, 15 Oct 2012 12:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित 63वीं जेएसए लीग फार दिनेश मिश्रा ट्राफी का आगाज रविवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में हुआ। पीएसी बैंड की ध्वनि के बीच विधायक अजय कपूर, जेएसए के डायरेक्टर सुशील पुरी और एसोसिएशन के चेयरमैन संजय कपूर ने केसीए के फ्लैग का अनावरण किया। लीग में 78 टीमें भाग ले रही हैं, जिनके बीच 242 मैच खेले जाएंगे। पहले दिन केसीए एकादश और प्रिंट मीडिया एकादश के बीच मैत्री मैच खेला गया, जिसमें संजय कपूर की अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत केसीए एकादश ने मीडिया एकादश को 76 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केसीए एकादश ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 192 रन बनाए। इसमें संजय कपूर ने 52, अश्वनी कोहली ने 25 और मनीष मेहरोत्रा ने 30 रन बनाए। संतोष सिंह ने 32 पर 2 विकेट लिए जबकि अभिषेक सिंह, विनय गुप्ता ने 1-1 विकेट लिया। वहीं, मीडिया एकादश 7 विकेट पर 116 रन ही बना सकी। इसमें अनुराग नाथ शुक्ल ने 42 और रवींद्र त्रिपाठी ने 18 रन बनाए। संतोष उदेनिया ने 2 विकेट लिए। बेस्ट बैट्समैन संजय कपूर और बेस्ट बॉलर संतोष सिंह रहे। जेएसए के डायरेक्टर नरेश पुरी ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। समारोह में केसीए के सचिव एसएन सिंह, संजय तिवारी, मनीष मेहरोत्रा, शिव कुमार, हरजीत सिंह, जफर आलम, पीएस नेगी, सुनील तिवारी, हिमांशु तिवारी, रमन अरोड़ा आदि मौजूद रहे।
कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित 63वीं जेएसए लीग फार दिनेश मिश्रा ट्राफी का आगाज रविवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में हुआ। पीएसी बैंड की ध्वनि के बीच विधायक अजय कपूर, जेएसए के डायरेक्टर सुशील पुरी और एसोसिएशन के चेयरमैन संजय कपूर ने केसीए के फ्लैग का अनावरण किया। लीग में 78 टीमें भाग ले रही हैं, जिनके बीच 242 मैच खेले जाएंगे। पहले दिन केसीए एकादश और प्रिंट मीडिया एकादश के बीच मैत्री मैच खेला गया, जिसमें संजय कपूर की अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत केसीए एकादश ने मीडिया एकादश को 76 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केसीए एकादश ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 192 रन बनाए। इसमें संजय कपूर ने 52, अश्वनी कोहली ने 25 और मनीष मेहरोत्रा ने 30 रन बनाए। संतोष सिंह ने 32 पर 2 विकेट लिए जबकि अभिषेक सिंह, विनय गुप्ता ने 1-1 विकेट लिया। वहीं, मीडिया एकादश 7 विकेट पर 116 रन ही बना सकी। इसमें अनुराग नाथ शुक्ल ने 42 और रवींद्र त्रिपाठी ने 18 रन बनाए। संतोष उदेनिया ने 2 विकेट लिए। बेस्ट बैट्समैन संजय कपूर और बेस्ट बॉलर संतोष सिंह रहे। जेएसए के डायरेक्टर नरेश पुरी ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। समारोह में केसीए के सचिव एसएन सिंह, संजय तिवारी, मनीष मेहरोत्रा, शिव कुमार, हरजीत सिंह, जफर आलम, पीएस नेगी, सुनील तिवारी, हिमांशु तिवारी, रमन अरोड़ा आदि मौजूद रहे।