सौरिख/छिबरामऊ (कन्नौज)। भोगांव तक जाने के लिए किराए पर मारुति वैन बुक कराने वाले बदमाशों ने प्रेमपुर के पास चालक व उसके साथी को मारपीट कर गाड़ी लूट ले गए। साथी को वहीं उतार दिया और चालक को बंधक बनाकर उसे किशनी चौराहे पर ले जाकर छोड़ा। घटना की सूचना कोतवाली छिबरामऊ पुलिस को दी गई है।
सौरिख के मोहल्ला गढ़ी निवासी अकरम पुत्र याकूब अली की मारुति वैन यूपी 76 एन 0373 को मोहल्ला सरोजनीनगर निवासी ड्राइवर मुफीद पुत्र भप्पू चलाता है। गुरुवार की रात चार व्यक्ति उसके पास आए और भोगांव तक छोड़ देने के लिए गाड़ी बुक कराई। मुफीद ने मोहल्ले के एक युवक गुफरान को अपने साथ लिया और उन चारों को मारुति में बैठाकर भोगांव के लिए चल दिया। रात करीब 9 बजे छिबरामऊ पहुंचे तो मारुति पर बैठा एक व्यक्ति वहीं उतर गया इसके बाद गाड़ी जैसे ही हाइवे पर ग्राम घिलोई के आगे प्रेमपुर के पास पहुंची पीछे से आ रही जायलो गाड़ी ने मारुति वैन को कट मारकर रोका। गाड़ी से उतरे बदमाशों ने मारुति चालक व उसके साथी के साथ मारपीट शुरू कर दी। बदमाशों ने ड्राइवर के साथी गुफरान को तो वहीं छोड़ दिया तथा चालक को बंधक बनाकर अपनी गाड़ी में डाल लिया। मारुति वैन उनका एक अन्य साथी चलाकर ले गया। बदमाशों ने चालक को किशनी चौराहे पर ले जाकर छोड़ दिया और उसकी वैन लेकर फरार हो गए। किसी तरह चालक ने अपने परिजनों व गाड़ी मालिक को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे लोग घायल चालक को लेकर आए और उसका उपचार कराया। घटना की सूचना कोतवाली छिबरामऊ पुलिस को भी दी गई लेकिन फिलहाल अभी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। उधर पुलिस अधिकारियों का इस संबंध में कहना है कि इस तरह की किसी घटना की उन्हें जानकारी नहीं है यदि मामला संज्ञान में आता है तो निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी।
सौरिख/छिबरामऊ (कन्नौज)। भोगांव तक जाने के लिए किराए पर मारुति वैन बुक कराने वाले बदमाशों ने प्रेमपुर के पास चालक व उसके साथी को मारपीट कर गाड़ी लूट ले गए। साथी को वहीं उतार दिया और चालक को बंधक बनाकर उसे किशनी चौराहे पर ले जाकर छोड़ा। घटना की सूचना कोतवाली छिबरामऊ पुलिस को दी गई है।
सौरिख के मोहल्ला गढ़ी निवासी अकरम पुत्र याकूब अली की मारुति वैन यूपी 76 एन 0373 को मोहल्ला सरोजनीनगर निवासी ड्राइवर मुफीद पुत्र भप्पू चलाता है। गुरुवार की रात चार व्यक्ति उसके पास आए और भोगांव तक छोड़ देने के लिए गाड़ी बुक कराई। मुफीद ने मोहल्ले के एक युवक गुफरान को अपने साथ लिया और उन चारों को मारुति में बैठाकर भोगांव के लिए चल दिया। रात करीब 9 बजे छिबरामऊ पहुंचे तो मारुति पर बैठा एक व्यक्ति वहीं उतर गया इसके बाद गाड़ी जैसे ही हाइवे पर ग्राम घिलोई के आगे प्रेमपुर के पास पहुंची पीछे से आ रही जायलो गाड़ी ने मारुति वैन को कट मारकर रोका। गाड़ी से उतरे बदमाशों ने मारुति चालक व उसके साथी के साथ मारपीट शुरू कर दी। बदमाशों ने ड्राइवर के साथी गुफरान को तो वहीं छोड़ दिया तथा चालक को बंधक बनाकर अपनी गाड़ी में डाल लिया। मारुति वैन उनका एक अन्य साथी चलाकर ले गया। बदमाशों ने चालक को किशनी चौराहे पर ले जाकर छोड़ दिया और उसकी वैन लेकर फरार हो गए। किसी तरह चालक ने अपने परिजनों व गाड़ी मालिक को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे लोग घायल चालक को लेकर आए और उसका उपचार कराया। घटना की सूचना कोतवाली छिबरामऊ पुलिस को भी दी गई लेकिन फिलहाल अभी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। उधर पुलिस अधिकारियों का इस संबंध में कहना है कि इस तरह की किसी घटना की उन्हें जानकारी नहीं है यदि मामला संज्ञान में आता है तो निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी।