छिबरामऊ (कन्नौज)। जिला कृषि अधिकारी ने नगर की बीज दुकानों में छापेमारी कर 12 सेंपल लिए। अचानक शुरू हुई इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार ने गुरुवार को नगर की बीज दुकानों पर छापेमारी शुरू की। इस दौरान उन्होंने जयशंकर बीज भंडार, शाक्य बीज भंडार, यती बीज भंडार तथा किसान बीज भंडार से मक्का व धान के दो दो सेंपल भरे जबकि ओमप्रकाश गुप्ता के यहां से धान, राजदूत टोका स्टोर से मक्का तथा दुबे बीज भंडार से मक्का का सेंपल भरा। उनके द्वारा शुरू की गई इस कार्रवाई से बीज विक्रेताओं में हड़कंप मच गया।
जिला कृषि अधिकारी ने समस्त दुकानदारों को निर्देश दिए हैं कि वह बीज बेचते समय किसानों को कैशमीमो आवश्य दें। उन्होंने कहा कि दुकानों से लिए गए सेंपुल को प्रयोगशाला में भेजा जाएगा यदि कोई कमी पाई जाती है तो निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी।
छिबरामऊ (कन्नौज)। जिला कृषि अधिकारी ने नगर की बीज दुकानों में छापेमारी कर 12 सेंपल लिए। अचानक शुरू हुई इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार ने गुरुवार को नगर की बीज दुकानों पर छापेमारी शुरू की। इस दौरान उन्होंने जयशंकर बीज भंडार, शाक्य बीज भंडार, यती बीज भंडार तथा किसान बीज भंडार से मक्का व धान के दो दो सेंपल भरे जबकि ओमप्रकाश गुप्ता के यहां से धान, राजदूत टोका स्टोर से मक्का तथा दुबे बीज भंडार से मक्का का सेंपल भरा। उनके द्वारा शुरू की गई इस कार्रवाई से बीज विक्रेताओं में हड़कंप मच गया।
जिला कृषि अधिकारी ने समस्त दुकानदारों को निर्देश दिए हैं कि वह बीज बेचते समय किसानों को कैशमीमो आवश्य दें। उन्होंने कहा कि दुकानों से लिए गए सेंपुल को प्रयोगशाला में भेजा जाएगा यदि कोई कमी पाई जाती है तो निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी।