कन्नौज। ख्वाजा उस्मान हारूनी के पीर और ख्वाजा मोईनुददीन चिश्ती के दादापीर कुतबुल अक़्ताब हाजी शरीफ जिंदनी रहमतुल्लाह का 819वां उर्स शनिवार से शुरू हो गया। तीन दिवसीय उर्स के दूसरे दिन दरगाह पर जियारत करने अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ी। उर्स के मौके पर लगे मेले में महिलाओं ने खरीददारी की। वहीं बच्चों ने झूलों का आनंद लिया। मेले में व्यवस्थाओं की देखरेख के लिए उर्स कमेटी के पदाधिकारी रविवार को भी जुटे रहे।
रविवार को सुबह कुरआन ख्वानी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें काफी तादात में अकीदतमंदों ने शिरकत की। इसके बाद उर्स कमेटी के पदाधिकारियों ने बाहर से आने वाले जायरीनों के ठहरने व भोजन की व्यवस्था का जायजा लिया। मेले में खरीददारी के दौरान छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिए महिलाओं के लिए अलग मार्केट को लगवाया गया। इसमें पुरुषों के जाने पर प्रतिबंध रहेगा। बाद नमाज इशां महफिले कब्बाली का आयोजन किया जाएगा। इसमें चांद कादरी कब्बाल दिल्ली व रूखसाना बानो कब्बाला बनारस के बीच जबाबी कब्बाली का मुकाबला होगा।
हाजी शरीफ की दरगाह पर रविवार को सुबह से ही अकीदमंदों की भीड़ जुटने लगी। इस दौरान मोमिनों ने फातिहा पढ़कर अमन चैन की दुआ मांगी। वहीं काफी तादात में हिन्दुओं ने भी बाबा की दरगाह पर हाजिरी देकर मुरादें मागीं। इस दौरान अकीदतमंदों ने मन्नतें पूरी होने पर चादर चढ़ाई।