छिबरामऊ (कन्नौज)। कोतवाली में हुई समीक्षा बैठक में एसडीएम व सीओ ने उपचुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए बीट अधिकारियों को निर्देश दिए कि मौके पर जाकर बूथों का निरीक्षण कर क्रिटिकल तथा बर्नेबुल बूथों को चिह्नित कर सूची बनाकर जमा करें।
शनिवार को एसडीएम आशुतोष कुमार राय व सीओ रमेशकुमार भारतीय ने पुलिस तथा राजस्वकर्मियों के साथ समीक्षा बैठक कर कई घंटे तक बूथ वार चर्चा की। संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों के साथ ही बर्नेबुल तथा क्रिटिकल बूथों पर गहनता से विचार विमर्श किया गया। सीओ ने बीट अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अभी से अपने क्षेत्रों में जाकर संवेदनशील, अति संवेदनशील क्रिटिकल तथा बर्नेबुल बूथों को चिह्नित कर उनकी सूची तैयार करके उपलब्ध कराएं, साथ ही उन बूथों की संवेदनशीलता के कारणों का भी स्पष्ट उल्लेख हो।
समीक्षा बैठक में कोतवाल महेंद्रनाथ शर्मा, एसएसआई प्रदीपकुमार पांडेय, कस्बा इंचार्ज वीरेंद्र कुमार सिंह, सौरिख थानाध्यक्ष एसएन शुक्ला, दरोगा मतोले रजक, दरोगा हाकिम सिंह, दरोगा छोटेलाल यादव, लेखपाल विमलप्रकाश मिश्रा, अमन कुमार आदि पुलिस व राजस्वकर्मी मौजूद रहे।