कन्नौज। गांवों की तरक्की कराने के लिए तैनात सचिवों की फौज को मतदान केंद्रों की व्यवस्था लकालक करने के लिए तैनात कर दिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत विकास अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारियों को चिट्ठी भेजकर मतदेय स्थल पर जाकर व्यवस्थाएं ठीक करने का आदेश दिया है।
सीडीओ ने भेजे पत्र में लिखा है कि सचिव अपनी अपनी ग्राम पंचायतों के तहत आने वाले प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों तथा डिग्री कालेजों में बनाए गए मतदेय स्थल पर महिलाओं के लिए बाथरूम और चेंजरूम की व्यवस्था की जाए। प्रत्येक बाथरूम में दो बाल्टी, एक मग और एक लकड़ी का पाटा होना चाहिए। स्नानागार और चेंजरूम की खिड़कियां बंद होने के साथ ही प्रकाश के लिए बल्ब लगाया जाए। यदि ऐसा संभव न हो तो माचिस और मोमबत्ती का बंदोबस्त हो। हाईस्कूल और उससे उच्च कक्षाओं के विद्यालयों में जहां ज्यादा मतदेय स्थल हैं वहां दो बाथरूम बनाए जाएं। ऐसे केंद्रों पर मग, बाल्टी, पाटा और प्रकाश की व्यवस्था जिला विद्यालय निरीक्षक करेंगे।
मतदेय स्थलों के समस्त विद्यालयों, पंचायत घरों और सामुदायिक केंद्रों के शौचालय एवं मूत्रालयों की सफाई व्यवस्था संबंधित ग्राम प्रधान सुनिश्चित कराएं। जिन मतदेय स्थलों पर अन्य कोई सार्वजनिक भवन बना है और वह मतदेय केंद्र नहीं है तब भी उसकी सफाई की जाए। ताकि आवश्यकतानुसार मतदान कार्मिक उसका इस्तेमाल कर सकें। सीडीओ ने कहा है कि पेयजल व्यवस्था किए जाने के लिए मतदेय स्थल पर छोटी मोटी खराबी के कारण यदि नल पानी नहीं दे रहे हैं तो संबंधित प्रधान नल ठीक करवाएं। रिबोर योग्य हैंडपंपों की सूची सचिव व प्रधान के संयुक्त हस्ताक्षर से उन्हें भेजी जाए। हर मतदान केंद्र पर रैंप भी बना होना चाहिए। ताकि विकलांगों को वोट डालते वक्त किसी प्रकार की आने-जाने में दिक्कत न हो। खंड विकास अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है कि वे सचिवों के जरिए इन कार्यों को पूर्ण कराएं। सेक्टर अधिकारी भेजकर मतदान केंद्रों का जायजा लेने के बाद सचिवों और सेक्टर अधिकारी की संयुक्त सत्यापन आख्या भेजें।