कन्नौज। लोकसभा उप चुनाव के तीसरे दिन भी कोई प्रत्याशी नामांकन करने नहीं आया। इससे ड्यूटी पर लगाए गए अधिकारी व कर्मचारियों में सुस्ती छाई रही। धूप ने भी उन्हें खासा परेशान किया। चिलचिलाती धूप से बचने के लिए किसी ने फुलवारी में तो किसी ने कार्यालय के कमरों में लगे पंखों के नीचे बैठकर गरमी से निजात पाने की कोशिश में समय बिताया। शुक्रवार को पूरे दिन केवल एक ही परचा लिया गया। कसाबा निवासी दशरथ सिंह ने दो सेटों में संयुक्त समाजवादी दल पार्टी के नाम से परचा लिया। पूरे दिन उप जिलाधिकारी सदर महेश चंद्र शर्मा व अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राजेंद्र सिंह सेंगर प्रत्याशियों की प्रतीक्षा करते रहे। कलेक्ट्रेट कक्ष के बाहर जिन पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी, वह कुरसियां डालकर दुपहर की गरमी पंखे के नीचे मिटाते रहे। इसी तरह परिसर में लगे करीब एक दर्जन पुलिस के जवान फुलवारी और पेड़ों के नीचे छाया में बैठे दिखे। उत्तरी गेट पर जिन पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी वह भी दूसरे स्थानों पर बैठे नजर आए।