{"_id":"79802","slug":"Kannauj-79802-35","type":"story","status":"publish","title_hn":"खाद, बीज का जाना हाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
खाद, बीज का जाना हाल
Kannauj
Updated Sat, 02 Jun 2012 12:00 PM IST
कन्नौज। संयुक्त कृषि निदेशक कानपुर मंडल ने शुक्रवार को उप निदेशक कार्यालय पहुंचकर खरीफ के मौसम में खाद, बीज के लक्ष्य के बारे में पूछताछ की। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी स्कीमों का बजट पास हो जाएगा। किसानों को शासन से मिलने वाली सभी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। संयुक्त कृषि निदेशक ज्ञान सिंह ने बताया कि धान का जिले को 680 कुंतल का लक्ष्य प्राप्त हुआ। इसमें 560 कुंतल बीज आ चुका है। शासन से 60 कुंतल हाईब्रिड बीज प्राप्त हुआ है। वहीं 20 कुंतल बासमती भी किसानों को मुहैया कराया जाएगा। अरहर 5 कुंतल, ढैंचा 600 कुंतल, मूंगफली 10 कुंतल, मक्का 30 कुंतल का बीज आना शुरू हो गया है। एक दो दिन के अंदर सभी बीज गोदाम पर पहुंच जाएगा। अधिकारियों को निर्देशित किया कि नियमित रुप से गोदामों को खुलवाकर किसानों के बीज की विक्रय किराएं। उन्होंने कहा कि शासन की ओर से किसानों के लिए चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचाने की पूरी कोशिश की जाएगी। उप निदेशक रोतास कुमार, जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार मौजूद रहे।
कन्नौज। संयुक्त कृषि निदेशक कानपुर मंडल ने शुक्रवार को उप निदेशक कार्यालय पहुंचकर खरीफ के मौसम में खाद, बीज के लक्ष्य के बारे में पूछताछ की। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी स्कीमों का बजट पास हो जाएगा। किसानों को शासन से मिलने वाली सभी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। संयुक्त कृषि निदेशक ज्ञान सिंह ने बताया कि धान का जिले को 680 कुंतल का लक्ष्य प्राप्त हुआ। इसमें 560 कुंतल बीज आ चुका है। शासन से 60 कुंतल हाईब्रिड बीज प्राप्त हुआ है। वहीं 20 कुंतल बासमती भी किसानों को मुहैया कराया जाएगा। अरहर 5 कुंतल, ढैंचा 600 कुंतल, मूंगफली 10 कुंतल, मक्का 30 कुंतल का बीज आना शुरू हो गया है। एक दो दिन के अंदर सभी बीज गोदाम पर पहुंच जाएगा। अधिकारियों को निर्देशित किया कि नियमित रुप से गोदामों को खुलवाकर किसानों के बीज की विक्रय किराएं। उन्होंने कहा कि शासन की ओर से किसानों के लिए चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचाने की पूरी कोशिश की जाएगी। उप निदेशक रोतास कुमार, जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार मौजूद रहे।