तिर्वा/कन्नौज। मेडिकल कालेज के निकट बालाजी पेट्रोल पंप के सामने शुक्रवार की सुबह एक ट्रक ने ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर पर सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई। दो ग्रामीण घायल हो गए। कोतवाली में मृतक के भाई ने चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के सखौली गांव के निवासी खुशीलाल पुत्र राजकुमार जाटव (22) अपने साथी मैकू पुत्र चंदा, रामलखन पुत्र बेंचेलाल व दो अन्य लोगों के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर गांव से कन्नौज की ओर जा रहे थे। सुबह सात बजे के करीब तिर्वा की ओर से आ रहे एक दस टायरा ट्रक ने पीछे से ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। दुर्घटना में खुशीलाल की मौके पर मौत हो गई। मैकू व रामलखन गंभीर रुप से घायल हो गए। ट्रक ट्रैक्टर को रौंदता हुआ बालाजी पेट्रोल पंप के निकट बने बाथरुम की दीवार को तोड़ता हुआ खड्ड में जा गिरा। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला। इस दुर्घटना में मृतक के शव के चीथड़े उड़ गए। दुर्घटना को देख सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। कोतवाली पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस के कुछ विलंब से पहुंचने पर ग्रामीण उत्तेजित हो गए। पुलिस से उनकी नोकझोंक भी हुई। बाद में पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टर्माटम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। कोतवाली में बलवीर सिंह ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
लोडर की टक्कर से दो घायल
कन्नौज। तिर्वा-कन्नौज मार्ग पर गोल कुंआ के निकट बेकाबू लोडर की टक्कर से दो लोग घायल हो गए। उन्हें जिला चिकित्सालय में भरती कराया गया। चाचा की तहरीर पर चालक के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। नसिरापुर गांव निवासी स्वामी दयाल पुत्र सुखदेव ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि उसका भाई अमर व भतीजा अनमोल साइकिल से कन्नौज जा रहे थे। तभी अनियंत्रित लोडर ने जोरदार टक्कर मार दी।