कन्नौज। खिदरपुर बाग गांव में दो लोगों की हत्या और एक को घायल कर देने की घटना को प्रेम प्रसंग में अंजाम दिया गया था। मृतक के भाई ने तीन ग्रामीणों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के कबिरापुर गांव निवासी मनोज पुत्र कलक्टर सिंह ने शुक्रवार को सदर कोतवाली में तहरीर देकर खिदरपुर बाग निवासी विषयकरन पुत्र भोलानाथ, लालू पुत्र पंचमलाल व अजीत पुत्र विश्वनाथ को हत्याभियुक्त बनाया है। उसका कहना है कि चरित्रहीनता का आरोप लगाकर उक्त लोग विपिन कुमार उर्फ मोनू के साथ पहले भी मारपीट कर चुके थे। मोनू का दोस्त छब्बू उर्फ छबीले की भी हत्या करने की साजिश थी। इसी के चलते जब वह अपने मामा को खाना देने पहुंचा तभी उक्त लोगों ने घात लगाकर उसकी हत्या कर दी। बचाने का प्रयास करने पर मामा झम्मनलाल व भिक्खापुरवा हरदोई निवासी रामपाल पुत्र झंगा पर भी हमला बोला। इसमें रामपाल की मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी बीएल यादव ने बताया लालू अपनी बहन का प्रेम प्रसंग मोनू से मानता था। इसी के चलते आए दिन उसको घेरकर मार डालने का प्रयास करता था।