छिबरामऊ (कन्नौज)। नगर के 220 केवी बिजलीघर में शुक्रवार की शाम 4:41 बजे स्थापित 160 एमवी ट्रांसफार्मर को चालू कर दिया गया। इसी के साथ अब पूरे जिले को यहां से चौबीस घंटे आपूर्ति की जाएगी जबकि फर्रुखाबाद जिले की कटौती शनिवार की शाम से खत्म होगी।
यहां 100 एमवीए के दो ट्रांसफार्मर लगे थे। ओवरलोड के कारण 100 एमवीए का एक ट्रांसफार्मर हटाकर लगभग 5 करोड़ का 160 एमवीए लगाने का काम 22 मई से शुरू हुआ था। इसके लिए 5 जून तक फतेहगढ़ समेत जिले के छिबरामऊ, बहवलपुर, सौरिख, सिकंदरपुर व गुरसहायगंज आदि में रोजाना 8 घंटे कटौती का शेडयूल जारी किया गया था। बुधवार तक 160 एमवीए की स्थापना का कार्य समय से पहले ही पूरा कर लिया गया। गुरुवार की शाम 5 बजे पनकी कानपुर से पहुंचे अधिशासी अभियंता जैनुल आबदीन व एई संजय चौरसिया ने ट्रांसफार्मर की टेस्टिंग की। उन्होंने ट्रांसफार्मर की बाईडिंग, आयल क्वालिटी, बुशिंग व कूलिंग सिस्टम सहित कंट्रोल पैनल का बारीकी से निरीक्षण किया और फिर देर रात ओके घोषित कर दिया। इसके बाद ट्रांसफार्मर को नो लोड चार्जिंग पर लगा दिया गया।
शुक्रवार की शाम 4:41 बजे एसडीओ एसके सरल ने कंट्रोल रूम में हैंडल घुमाकर सबसे पहले इस पर 33 केवी छिबरामऊ, बहवलपुर, सौरिख, सिकंदरपुर व गुरसहायगंज का लोड डाला। एसडीओ ने बताया कि शनिवार की शाम से इस पर 132 केवी फतेहगढ़ का भी लोड डाल दिया जाएगा। इसके साथ ही दोनों जिलों के 132 केवी उपकेंद्रों को 24 घंटेे आपूर्ति हो जाएगी। जेई ऋषिराज सिंह, एसएसओ नागेंद्र सिंह, जगन्नाथ सिंह, अतरसिंह पाल व गार्ड कमांडर हाकिम सिंह आदि मौजूद रहे।
इंसेट
जल्द शुरू होगा कैपीसेटर बैंक
छिबरामऊ। एसडीओ एसके सरल ने बताया कि कन्नौज व फर्रुखाबाद जिलों की आपूर्ति में वोल्टेज अप डाउन नियंत्रण के लिए कैपीसटर बैंक लगाने का कार्य 15 दिन में पूरा कर लिया जाएगा। गुरुवार को पनकी कंट्रोल से 12:05 से 16:15 बजे तक शट डाउन लेकर कुछ कार्य पूरा कराया गया। आगे भी इसके लिए शट डाउन लिया जाएगा।
इंसेट
छिबरामऊ फीडर का सिविल वर्क शुरू
छिबरामऊ। 220 केवी विद्युतगृह में छिबरामऊ फीडर के लिए सिविल वर्क शुरू हो गया है। दरसल अभी तक छिबरामऊ नगर को सौरिख फीडर से बिजली मिल रही है। उद्योग व्यापार मंडल ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भेजे पत्र में यहां के लिए 33 केवी अलग फीडर की मांग की थी।
फोटो 01सीएचबीपी3 : 33 केवी बहवलपुर उपकेंद्र पर ट्रांसफार्मर की फिटिंग कराते जेई अवनीश कुमार।
आज से सभी फीडरों में होगी आपूर्ति
छिबरामऊ (कन्नौज)। 33 केवी बहवलपुर उपकेंद्र के लिए शुक्रवार को 5 एमवीए ट्रांसफार्मर आ गया। उम्मीद है कि शनिवार से सभी फीडरों की आपूर्ति बहाल हो जाएगी। जेई अवनीश कुमार ने बताया कि कन्नौज में क्षमता वृद्धि के बाद बचा पांच एमवीए का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर यहां भेजा गया है। अभी तक केवल एक पांच एमवीए से ग्रामीण क्षेत्र के फीडरों को कटौती करके बिजली दी जा रही थी। पुराने वाले पांच एमवीए से कसाबा फीडर और नए से विशुनगढ़ और खोजीपुर फीडर को आपूर्ति दी जाएगी।