कन्नौज। केके इंटर कालेज हास्टल में राजकीय प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में विभिन्न ट्रेडों के लिए 712 आवेदन फार्मों की बिक्री हुई। वहीं साढ़े पांच सौ बेरोजगार युवक-युवतियों ने फार्मों को जमा भी कर दिए हैं। कुछ ऐसे भी ट्रेड हैं, जो संस्थान में संचालित नहीं है। ऐसे ट्रेडों के लिए युवक-युवतियों को फर्रुखाबाद की दौड़ लगानी पड़ रही है।
प्रशिक्षण संस्थान में ग्रुप ए के तहत डाया प्रोपरेशन एंड कंप्यूटर साफ्ट, वेल्डर गैस एवं इलेक्ट्रिक, मैकेनिक ट्रैक्टर, डाटा इंट्री आपरेटर, नेटवर्क टेक्नीशियन, मैकेनिक कम्यूनिकेशन, कंप्यूटर स्टेड इंब्राइडरी, ग्रुप बी के तहत आशुलिपि हिंदी, हेयर एंड केयर, कटिंग के फार्मों का वितरण चल रहा है। फार्म वितरण का कार्य देख रहे अनुदेशक स्टेनो गंगा सिंह ने बताया कि पिछड़ा वर्ग व सामान्य के 712 फार्म व अनुसूचित जाति के 278 फार्म बिके हैं। अनुदेशिका रुची सेन ने कहा कि करीब साढ़े पांच सौ फार्म अब तक जमा हो चुका है।