कन्नौज। गंगा दशहरा के पर्व पर गुरुवार को भी मेंहदीघाट पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। स्नानार्थियों ने अन्न व वस्त्रों का दान कर पितरों को तर्पण दिया। बाद में गंगा तट पर स्थित मंदिरों में जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की।
मेंहदीघाट पर गंगा स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं का बुधवार की शाम से विभिन्न वाहनों द्वारा पहुंचना शुरू हो गया। इस दौरान गंगा तट पर जगह-जगह भागवत कथा व अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें श्रद्धालुओं ने भाग लेकर पूरी रात भक्तिरस में सराबोर रहे। ब्रहमा मुहूर्त होते ही गंगा स्नान करने वालों का तांता लग गया। वाहनों की भीड़ के चलते करीब दो किमी हरदोई-कन्नौज मार्ग पर जाम लगा रहा। इसके चलते श्रद्धालुओं को पैदल ही मेंहदीघाट पर पहुंचना पड़ा। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने अन्न व वस्त्रों का दान किया गया। मालूम हो कि बुधवार को भी गंगा स्नान के लिए मेंहदीघाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी। गंगा दशहरा के मौके पर गुरूवार की देरशाम तक घाट पर चहल-पहल रही। इस मौके पर मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक कंपनी पीएसी के अलावा भारी पुलिस बल तैनात रहा।