{"_id":"79673","slug":"Kannauj-79673-35","type":"story","status":"publish","title_hn":"मतदान के दिन एक घंटा पहले से शुरू कर दें तैयारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मतदान के दिन एक घंटा पहले से शुरू कर दें तैयारी
Kannauj
Updated Fri, 01 Jun 2012 12:00 PM IST
कन्नौज। विकास भवन में गुरुवार को मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण देने के लिए अवर अभियंताओं व शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान उनको हर छोटी व बड़ी चीज से रूबरू कराया गया। ताकि कार्मिकों को प्रशिक्षण देने में किसी तरह की चूक न हो।
मुख्य विकास अधिकारी एमपी सिंह ने प्रशिक्षण देते हुए बताया कि मतदान शुरु होने के लिए नियत समय से कम से कम एक घंटा पूर्व मतदान मशीन की तैयारी प्रारंभ कर दें। उपस्थित समस्त मतदान अभिकर्ताओं को यह दिखा दें कि मतदान मशीन स्पष्ट है, और उसमें पहले से कोई मत रिकार्ड नहीं किया गया है। मतदान कक्ष में मतदान यूनिट को रखें। नियंत्रण यूनिट को आप अपनी मेज पर रखे या तृतीय मतदान अधिकारी के पास रखें। जिसे कंट्रोल यूनिट का प्रभार दिया गया हो। परस्पर जुड़ी हुई केबल को इस प्रकार से रखे कि मतदाता को, मतदान कक्ष में जाते और आते समय उसे लांधना न पड़े। परियोजना निदेशक पीएन वर्मा ने बताया कि मतदान केंद्र के एक सौ मीटर चुनाव प्रचार करना अपराध है। मतदान अधिकारी अमिट स्याही और मतदाताओं का रजिस्टर रखेगा। उन्होंने कहा कि मास्टर ट्रेनर सही से प्रशिक्षण प्राप्त करें। ताकि मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण देने में किसी तरह की दिक्कत न हो। इस मौके पर सीडीओ एमपी सिंह, परियोजना निदेशक पीएन वर्मा, भूमि संरक्षण अधिकारी सीएल यादव, उप निदेशक कृषि रोतास कुमार, मेजर एनसी टंडन सहित मास्टर ट्रेनर मौजूद रहे।
कन्नौज। विकास भवन में गुरुवार को मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण देने के लिए अवर अभियंताओं व शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान उनको हर छोटी व बड़ी चीज से रूबरू कराया गया। ताकि कार्मिकों को प्रशिक्षण देने में किसी तरह की चूक न हो।
मुख्य विकास अधिकारी एमपी सिंह ने प्रशिक्षण देते हुए बताया कि मतदान शुरु होने के लिए नियत समय से कम से कम एक घंटा पूर्व मतदान मशीन की तैयारी प्रारंभ कर दें। उपस्थित समस्त मतदान अभिकर्ताओं को यह दिखा दें कि मतदान मशीन स्पष्ट है, और उसमें पहले से कोई मत रिकार्ड नहीं किया गया है। मतदान कक्ष में मतदान यूनिट को रखें। नियंत्रण यूनिट को आप अपनी मेज पर रखे या तृतीय मतदान अधिकारी के पास रखें। जिसे कंट्रोल यूनिट का प्रभार दिया गया हो। परस्पर जुड़ी हुई केबल को इस प्रकार से रखे कि मतदाता को, मतदान कक्ष में जाते और आते समय उसे लांधना न पड़े। परियोजना निदेशक पीएन वर्मा ने बताया कि मतदान केंद्र के एक सौ मीटर चुनाव प्रचार करना अपराध है। मतदान अधिकारी अमिट स्याही और मतदाताओं का रजिस्टर रखेगा। उन्होंने कहा कि मास्टर ट्रेनर सही से प्रशिक्षण प्राप्त करें। ताकि मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण देने में किसी तरह की दिक्कत न हो। इस मौके पर सीडीओ एमपी सिंह, परियोजना निदेशक पीएन वर्मा, भूमि संरक्षण अधिकारी सीएल यादव, उप निदेशक कृषि रोतास कुमार, मेजर एनसी टंडन सहित मास्टर ट्रेनर मौजूद रहे।