छिबरामऊ (कन्नौज)। नगर के 33/11 केवी बिजलीघर में 5 एमवीए के 3 ट्रांसफार्मर लगे थे। ओवरलोडिंग से निजात पाने के लिए 2 ट्रांसफार्मर हटाकर 10 एमवीए लगाने का प्रस्ताव अप्रैल माह में अनुमोदित कर दिया गया। आखिरकार 27 अप्रैल को इनमें से एक बदल भी गया लेकिन अब वह भी ओवरलोड हो रहा है।
दरसल 10 एमवीए ट्रांसफार्मर लगाकर इस पर नगर के फीडर नं.3 सहित प्रेमपुर ग्रामीण क्षेत्र का लोड भी डाल दिया गया लेकिन इसे अब तक 5 एमवीए वाली पुरानी सीटी व ब्रेकर से ही चलाया जा रहा है। नतीजन पूरा सिस्टम गड़बड़ा गया। अब हालात यह है कि ग्रामीण क्षेत्र के प्रेमपुर फीडर की बिजली कटौती करके नगर के फीडर नं.1 को दी जा रही है। मात्र 3-4 घंटे बिजली मिलने से ग्रामीण क्षेत्र में हाहाकार मचा है। मंगलवार की रात 8 बजे 10 एमवीए से जुड़ी ओसीबी ट्राली का 11 केवी शावर कांटेक्ट अचानक टूट गया। इससे पूरी रात प्रेमपुर ग्रामीण क्षेत्र की बिजली गुल रही। मंगलवार को सुबह 8.30 बजे नगर के फीडर नं.2 से जोड़कर प्रेमपुर को सप्लाई दी गई लेकिन इससे ढाई घंटा नगर की भी बिजली ठप रही। शाम 4 बजे इस ओसीबी का आयल बदला गया।
उधर नगर के फीडर नं.3 सहित ग्रामीण क्षेत्र दीपकपुर फीडर से जुड़ा 5 एमवीए ट्रांसफार्मर शुरू से ही ओवरलोड चल रहा है। इसके कारण दीपकपुर फीडर को भी दो शिफ्टों में बांटकर 4 घंटे कुंअरपुर जनू क्षेत्र व 4 घंटे अकबरपुर क्षेत्र में आपूर्ति की जा रही है जो शटडाउन, ब्रेक डाउन के चलते बमुश्किल दो तीन घंटे ही मिल पा रही है।