{"_id":"79542","slug":"Kannauj-79542-35","type":"story","status":"publish","title_hn":"बैंडबाजों के साथ निकली कलश यात्रा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बैंडबाजों के साथ निकली कलश यात्रा
Kannauj
Updated Thu, 31 May 2012 12:00 PM IST
छिबरामऊ (कन्नौज)। क्षेत्र के ग्राम बहवलपुर में बुधवार से शुरू हुई श्रीमद् भागवत कथा से पूर्व कलश यात्रा निकाली गई। बैंडबाजों के साथ निकाली गई कलश यात्रा में शामिल लोग भजनों और गीतों पर नाचते गाते चल रहे थे।
ग्राम बहवलपुर में श्रीमद् भागवत स्थल से हवन पूजन तथा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश यात्रा की धूमधाम के साथ शुरूआत हुई। परीक्षित शिवकुमार व प्रेमादेवी तथा आयोजक शरद भुर्जी के नेतृत्व में शुरू हुई यात्रा में महिलाएं रंग बिरंगे कलश सिर पर रखकर भजन गीत गाती हुई चल रही थी। शोभायात्रा गमादेवी मंदिर से बगिया वाले बाबा के प्राचीन हनुमान मंदिर, संतोष माता मंदिर तथा शंकर जी के मंदिर होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर संपन्न हो गई। आयोजक शरद भुर्जी ने बताया कि श्रीमद भागवत कथा साध्वी शिवा त्रिपाठी 5 जून तक रसपान कराएंगी।
कलश यात्रा में सुशीला, अनारकली, सरोजनी, कमला, रूकमादेवी, विनीता, सुनीता, अनीता, गीता, जगरानी, रूपरानी, रीता समेत काफी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।
छिबरामऊ (कन्नौज)। क्षेत्र के ग्राम बहवलपुर में बुधवार से शुरू हुई श्रीमद् भागवत कथा से पूर्व कलश यात्रा निकाली गई। बैंडबाजों के साथ निकाली गई कलश यात्रा में शामिल लोग भजनों और गीतों पर नाचते गाते चल रहे थे।
ग्राम बहवलपुर में श्रीमद् भागवत स्थल से हवन पूजन तथा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश यात्रा की धूमधाम के साथ शुरूआत हुई। परीक्षित शिवकुमार व प्रेमादेवी तथा आयोजक शरद भुर्जी के नेतृत्व में शुरू हुई यात्रा में महिलाएं रंग बिरंगे कलश सिर पर रखकर भजन गीत गाती हुई चल रही थी। शोभायात्रा गमादेवी मंदिर से बगिया वाले बाबा के प्राचीन हनुमान मंदिर, संतोष माता मंदिर तथा शंकर जी के मंदिर होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर संपन्न हो गई। आयोजक शरद भुर्जी ने बताया कि श्रीमद भागवत कथा साध्वी शिवा त्रिपाठी 5 जून तक रसपान कराएंगी।
कलश यात्रा में सुशीला, अनारकली, सरोजनी, कमला, रूकमादेवी, विनीता, सुनीता, अनीता, गीता, जगरानी, रूपरानी, रीता समेत काफी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।