छिबरामऊ (कन्नौज)। नगर के 220 केवी बिजलीघर में 100 एमवीए हटाकर लगभग 5 करोड़ कीमत के 160 एमवीए ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य अंतिम चरण में है। अधिशासी अभियंता रामवीर के मुताबिक 3 जून तक कन्नौज व फर्रूखाबाद दोनों जिलों की आपूर्ति बहाल हो जाएगी।
220 केवी बिजलीघर में 100 एमवीए के 2 ट्रांसफार्मर लगे थे। ओवरलोडिंग की समस्या से निपटने के लिए 100 एमवीए का एक ट्रांसफार्मर हटाकर 160 एमवीए स्थापित करने का काम 22 मई से शुरू हुआ था। तब बताया गया था कि 5 जून तक यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा लेकिन संसदीय उपचुनाव घोषित होते ही काम में तेजी आ गई। बुधवार को यहां आए अधिशासी अभियंता ने एसडीओ एसके सरल व जेई ऋषिराज सिंह के साथ नए ट्रांसफार्मर का बारीकी से निरीक्षण किया। अधिशासी अभियंता ने बताया कि अल्ट्रा हाई वैक्यूम आयल फिल्टरेशन प्लांट से ट्रांसफार्मर आयल की सेंट्रीफ्यूजन 31 मई की शाम तक पूरी हो जाएगी। 2 जून को टैस्टिंग टीम आकर इसे टैस्ट करेगी। उम्मीद है कि 3 जून से दोनों जिलों की आपूर्ति बहाल हो जाएगी। फिलहाल छिबरामऊ व फर्रूखाबाद को रोजाना 8 घंटे कटौती का सामना करना पड़ रहा है लेकिन नया ट्रांसफार्मर चालू होने के बाद यह कटौती खत्म हो जाएगी।