छिबरामऊ (कन्नौज)। खेत से मिट्टी लादकर जा रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने खुबरियापुर पृथ्वीपुर रोड पर ग्राम भानपुर के सामने साइकिल सवार मां बेटी को कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर ही धरना दे दिया और फिर ट्रैक्टर तथा उसके चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देर रात तक शव नहीं उठने दिए। काफी समझाने के बाद और कार्रवाई के आश्वासन पर देर रात पुलिस ने शवों का पंचनामा भरा।
खुबरियापुर क्षेत्र के ग्राम भानपुर निवासी उदयवीर सिंह यादव की पत्नी सुमन यादव (40) अपनी छोटी पुत्री अंचल (14) के साथ साइकिल से गुरुवार की शाम करीब 5 बजे ग्राम पृथ्वीपुर दवा लेने जा रही थी। जैसे ही वह अपने गांव की सड़क से खुबरियापुर पृथ्वीपुर मार्ग पर पहुंची तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी। इससे मां बेटी सड़क पर जा गिरी। ट्रैक्टर उन दोनों को कुचलता हुआ निकल गया। इस दर्दनाक हादसे में उन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। साइकिल भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना कर भाग रहे ट्रैक्टर को वहां खेतों में जानवर चरा रहे लड़कों ने रोकने का प्रयास भी किया लेकिन चालक ट्रैक्टर भगा ले गया।
दुर्घटना की जानकारी पाते ही मृतकों के परिजन मौके पर आ गए। अपनी पुत्री और पत्नी की हालत देख उदयवीर सिंह गश खाकर वहीं गिर पड़ा जबकि उसकी पुत्री अर्चना का रो रोकर बुरा हाल था। कुछ ही देर में मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इस बीच सूचना पाकर कोतवाल महेंद्रनाथ शर्मा व हल्का इंचार्ज यतेंद्र सिंह भी मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंच गए। उधर दुर्घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मौके से शव नहीं उठने दिए उनकी मांग थी कि उच्चाधिकारी और विधायक अरविंद सिंह यादव मौके पर आएं। जब उन्हें बताया गया कि विधायक लखनऊ हैं। तब उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर और उसके चालक को पकड़ कर लाया जाए तभी शव उठने दिए जाएंगे। पुलिस के समझाने और कार्रवाई के आश्वासन पर देर रात करीब 8 बजे दोनों शवों का पंचनामा भरा जा सका।