छिबरामऊ (कन्नौज)। नगर में सीवर लाइन व पेयजल लाइनें बिछाने का सर्वे शुरू हो गया है। 40 वर्ष बाद की बढ़ी हुई आबादी को लक्ष्य बनाकर यह कार्य किया जा रहा है।
ज्ञातव्य है कि 40 वर्ष पहले जब यहां टाउनएरिया थी तब प्रमुख मार्गों पर सीवर लाइन डाली गई थी लेकिन यह कामयाब नहीं हुई। अब तो उस सीवर लाइन के मेनहोल तक सीसी रोडों के नीचे कई फीट गहरे दफन हो चुके हैं। आवास विकास कालोनी के पास बना सीवेज पंपिंग स्टेशन खस्ताहाल है । नगरपालिका की हाइवे किनारे करोड़ों रुपए की कीमती जमीन बसपा सरकार में जबरन अधिग्रहीत कर वहां कांशीराम कालोनी के भवन बना दिए गए।
जल निगम ने कानपुर की वेंकट इंजीनियर्स फर्म को सर्वे की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके कर्मचारी वेदप्रकाश गौड़ ने बताया कि छिबरामऊ के 25 वार्डों की सभी गलियों की लंबाई व चौड़ाई का सर्वे चल रहा है। साथ ही ड्राइंगमैन उमेश इन सड़कों व गलियों का नक्शा बना रहे हैं। इसके आधार पर ही पेयजल की नई राइजिंग पाइप लाइनें व सीवर लाइनें बिछाने का निर्णय लिया जाएगा। उधर नगरपालिका के जेई पीपी सिंह का कहना है कि नगर में कराए जा रहे सर्वे की जलनिगम ने पालिका कार्यालय में कोई सूचना नहीं दी है।