छिबरामऊ (कन्नौज)। सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित प्रतिभा खोज परीक्षा के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि व जेडी जनता इंटर कालेज की प्रबंधक इंदिरा दुबे ने कहा कि प्रतिभाएं समाज की अमूल्य धरोहर होती हैं। वास्तविक शिक्षा वही है जो जीवन का निर्माण कर सके।
विद्यालय के उपाध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने कहा कि विद्या भारती के शिक्षण संस्थान शैक्षणिक गुणवत्ता, श्रेष्ठ अनुशासन व चरित्र निर्माण की कार्यशाला हैं। पूर्व प्रधानाचार्य एनडी त्रिपाठी ने कहा कि श्रेष्ठ प्रतिभाएं ही समाज का मार्गदर्शन करती हैं। प्रधानाचार्य प्रकाशचंद्र त्रिपाठी राघव ने कहा कि परिश्रम की पराकाष्ठा ही लक्ष्य प्राप्ति का सहज साधन है। अध्यक्षता कर रहे कौशल किशोर चतुर्वेदी ने कहा कि भारत का भविष्य इन्हीं नौनिहालों पर है। विख्यात कवि ओमप्रकाश शुक्ल अज्ञात के संचालन में हुए कार्यक्रम में कवि सुरेशचंद्र दुबे धक्कड़, उपेंद्र चतुर्वेदी निर्गंध, राधेश्याम दुबे अधीर व धर्मेंद्र अवस्थी ने अपनी कविताओं से वातावरण को नया आयाम दिया।
13 मई को नगर के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों की प्रतिभा खोज परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले मेधावियों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि इंदिरा दुबे ने जूनियर वर्ग में प्रथम रहे सिटी चिल्ड्रेंस अकादमी के अभिनव प्रतापसिंह को शील्ड के साथ 1500 रूपए, द्वितीय रहे सरस्वती विद्या मंदिर के वैभव चतुर्वेदी को 1000 रूपए व शील्ड, तृतीय रहे सिटी चिल्ड्रेंस अकादमी के हिमांशु पांडेय को 500 रूपए व शील्ड, सीनियर वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर की प्रथम रही शिप्रा झा को 1500 रूपए व शील्ड, द्वितीय रही आयुषी त्रिपाठी को 1000 रूपए व शील्ड, तृतीय रही प्रतीक्षा त्रिपाठी सहित सुभाष अकादमी के अनुराग चौहान को पांच पांच सौ रूपए व शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
आचार्य संजय सिंह, रवींद्र, अरूणप्रकाश व राजीव ने बैज लगाने के साथ प्रतीक चिन्ह देकर अतिथियों कौशल किशोर चतुर्वेदी, इंदिरा दुबे, सुमन मिश्रा, एनडी त्रिपाठी, वीरेंद्र दुबे, संतोष पांडेय व वीएस त्रिपाठी का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में कमल यादव, सत्यभान सिंह यादव, हितेंद्र कुमार अग्निहोत्री, गोविंद राजपूत, अजय राजपूत, श्यामसिंह यादव, जयशंकर त्रिपाठी, डा.संतोष त्रिपाठी, सत्येंद्र भूषण शुक्ल, राजीव सिंह, धर्मेंद्र सिंह बैस, सच्चिदानंद चतुर्वेदी, रवींद्र कुमार, अनुभव दीक्षित, अनुराग त्रिपाठी व अरूणप्रकाश चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।