छिबरामऊ (कन्नौज)। कोतवाली पुलिस को आखिरकार एक बड़ी सफलता हाथ लग ही गई। पुलिस ने चोरी की दो बाइकों समेत एक वाहन चोर को गिरफ्तार भी कर लिया है।
कोतवाल महेंद्रनाथ शर्मा ने बताया कि कस्बा चौकी इंचार्ज वीरेंद्रकुमार सिंह व दरोगा हाकिम सिंह की संयुक्त टीम ने कसावा क्षेत्र के ग्राम सुल्तनापुर में दबिश देकर गांव के लोकेश पाठक उर्फ लुक्का पुत्र वीरेंद्रकुमार पाठक को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दो बाइकें भी बरामद की हैं जिनमें से एक गेस्ट हाउस से तथा दूसरी नगर के आवास विकास कालोनी से चुराई गई थी। पुलिस ने उसे गिफ्तार कर जेल भेज दिया।
मालूम हो कि थाना किशनी के ग्राम मनपुरा निवासी अमर सिंह पुत्र खुशीराम, कसावा के कौशल कुमार मिश्रा के यहां निमंत्रण में आए थे। उन्होंने अपनी हरे कलर की टीवीएस सेंट्रा बाइक यूपी 84 डी 5410 गेस्ट हाउस के बाहर खड़ी कर दी और अंदर चले गए बाहर आए तो उनकी बाइक गायब थी। उन्होंने ग्राम सुल्तनापुर निवासी लोकेश पाठक उर्फ लुक्का के खिलाफ बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी तरह नगर के आवास विकास कालोनी निवासी दिनेशचंद्र अवस्थी पुत्र जीवनलाल की हीरोहांडा सीडी डान बाइक यूपी 74 बी 5299 घर से बाहर चोरी चली गई थी। पुलिस ने लुक्का के पास से इन दोनों बाइकों को बरामद कर लिया।